बिग बॉस 18 में दिखेंगे ग्लोबल स्टार्स, ग्लैमर का तड़का लगाएंगी कर्दाशियां-जेनर सिस्टर्स? 

14 NOV

Credit: Kim-Kendall Instagram

बिग बॉस 18 ऑडियंस की उम्मीदों पर खरा उतरने में फेल हो रहा है. अब शो को एक्साइटिंग बनाने के लिए मेकर्स की नई प्लानिंग है.

बिग बॉस में इंटरनेशनल सितारे

अटकलें हैं शो को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाने की तैयारी है. इसलिए अब मेकर्स ने इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज को अप्रोच किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस मेकर्स किम कर्दाशियां, काइली और केंडल जेनर को शो में बुलाना चाहते हैं.

बीबी टीम ने उन्हें शो में अपीयरेंस देने के लिए अप्रोच किया है. ऐसा करके शो को और ऊंचे स्तर पर ले जाने की प्लानिंग है.

अगर ये डील होती है तो इंडियन ऑडियंस को शो में ग्लोबल स्टार्स को देखने का मौका मिलेगा. साथ ही शो को अंतराष्ट्रीय स्तर पर फेम भी मिलेगा.

शो से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया कि बिग बॉस ड्रामे के लिए फेमस है, इस सीजन हम शो में रियल ग्लैमर ऐड करने की कोशिश में हैं.

कर्दाशियंस को इंडियन ऑडियंस को इंट्रोड्यूस कर शो को नया ट्विस्ट मिलेगा. बीते दिनों वो अनंत अंबानी की शादी के लिए इंडिया आई थीं.

वैसे उनसे पहले ब्रिटिश टीवी पर्सनैलिटी जेड गुडी और एक्ट्रेस पामेला एंडरसन इंडियन बिग बॉस में नजर आई थीं.

सीजन 18 को ऑनएयर हुए 1 महीना हो चुका है. अभी तक शो का खास हाईप नहीं है. क्या पता कर्दाशियंस-जेनर सिस्टर्स शो में बज क्रिएट करें.