27 SEPT
Credit: Instagram
बिग बॉस का नया सीजन 6 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. इस बार सलमान के शो में टाइम का तांडव दिखेगा.
शो को रोमांचक बनाने के लिए हिट एक्स कंटेस्टेंट्स को भी बुलाया जाएगा. वो मेंटर या चैलेंजर बनकर शो में आएंगे और धूम मचाएंगे.
अटकलें हैं ये वो एक्स कंटेस्टेंट्स होंगे, जो एक वक्त अपने सीजन के टीआरपी बूस्टर रहे थे. सोशल मीडिया पर इन नामों की चर्चा है.
अटकलें हैं शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, उमर रियाज, विक्की जैन, मुनव्वर फारुकी, राखी सावंत को मेकर्स ने सीजन 18 में आने के लिए अप्रोच किया है.
शिल्पा शिंदे का बिग बॉस सीजन 18 को टीज करते हुए एक वीडियो भी चैनल ने इंस्टा पर शेयर किया है. फैंस का मानना है 'भाभीजी' की शो में एंट्री पक्की है.
मेकर्स की ऐसी तैयारी देख अनुमान है इस बार का बिग बॉस धमाकेदार होने वाला है. मालूम हो, शो के पुराने कई सीजन बैक टू बैक फ्लॉप रहे हैं.
मेकर्स के सामने सीजन 18 को हिट बनाने की बड़ी चुनौती है. मराठी बिग बॉस 5 की रिकॉर्डब्रेकिंग टीआरपी का भी हिंदी शो पर प्रेशर है.
बिग बॉस ओटीटी 3 भी फुस्स साबित हुआ था. ऐसे में बिग बॉस 18 को सलमान खान और एक्स कंटेस्टेंट्स संग ग्रैंड बनाने की कोशिश पूरी है.