BB Promo: सफेद दाढ़ी-मूंछ में सलमान का बदला हुलिया, दबंग खान का बुढ़ापा देख चौंके फैंस, किसपर भड़के?

5 OCT

Credit: Social Media

इंडियन टेलीविजवन का मच-अवेटेड शो बिग बॉस-18 आखिर दस्तक देने जा रहा है. शो रविवार 6 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. 

सलमान का ये अवतार देखा?

बिग बॉस-18 के ग्रैंड प्रीमियर से पहले मेकर्स ने एक मजेदार प्रोमो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान का अतीत, प्रेजेंट और फ्यूचर भी देखा जा सकता है. 

प्रोमो वीडियो में सलमान के प्रेजेंट लुक के साथ उनका यंग वर्जन और बुढ़ापा भी दिखाया गया है, जिसे AI की मदद से क्रिएट किया गया है. 

वीडियो के बैकग्राउंड में बिग बॉस कहते दिखे रहे हैं- मैं खेलूंगा टाइम के साथ जब देखूंगा वर्तमान, भूत और भविष्य काल.

इसके बाद सलमान के यंग वर्जन की झलक दिखती है, जो सलमान के प्रेजेंट वर्जन से सवाल करता है. लेकिन अपना यंग वर्जन देखकर सलमान काफी इरिटेट नजर आ रहे हैं. 

सलमान अपने यंग वर्जन से कहते हैं-मुझे नहीं पता था कि मैं अपना पास्ट देखकर इतना इरिटेट होऊंगा.

इसके बाद सलमान के भविष्य की झलक देखने को मिलती है, जिसमें वो काफी बूढ़े नजर आ रहे हैं. सफेद दाढ़ी-मूंछों में सलमान को देखना फैंस के लिए भी काफी सरप्राइजिंग है.

  सलमान का बूढ़ा वर्जन कहता है- प्यार से समझेगा या थप्पड़ मारके भी समझा सकता हूं. एक्टर आगे कहते हैं- आ रहा हूं, आ रहा हूं यार. 

प्रोमो वीडियो काफी मजेदार है. सलमान के अलग-अलग रूप देखकर फैंस की एक्साइटमेंट शो के लिए डबल हो गई है. फैंस अब एपिसोड का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.