23 SEPT
Credit: Social Media
इंतजार खत्म हुआ...सलमान खान एक बार फिर स्वैग के साथ बिग बॉस 18 लेकर आ रहे हैं. शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है.
प्रोमो में सलमान खान का खास अंदाज देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार मेकर्स ने शो को हिट बनाने के लिए जबरदस्त तैयारी की है.
सलमान ने शो को लेकर कई सीक्रेट रिवील किए हैं. सलमान ने बताया कि इस बार घरवालों के प्रेजेंट के साथ उनके फ्यूचर पर भी बिग बॉस की नजर रहेगी.
प्रोमो में सलमान कहते दिख रहे हैं- ये आंख देखती भी थी और दिखाती भी, लेकिन अब खुलेगी एक ऐसी आंख, लिखा जाएगा इतिहास का पल. देखेगी ये आने वाला कल.
'होगा विज्ञान का प्रलय. खुलेगी स्वयं काल की आंख. ये देखेगी हर साजिश. ये जानेगी हर नीयत, जो कल बिगड़ेगी.'
'इस साल बिग बॉस देखेंगे घरवालों का फ्यूचर. तो कौन बदलेगा अपनी लिखी किस्मत? देखो अब होगा टाइम का तांडव.'
वहीं, बिग बॉस 18 के इलेक्ट्रिफाइंग प्रोमो के साथ कैप्शन में बताया गया है- इस बार घर में भूचाल आने वाला है, क्योंकि बिग बॉस में टाइम का तांडव छाएगा.
बिग बॉस का नया सीजन 6 अक्टबूर 2024 से कलर्स और जियो सिनेमा ऐप पर शुरू हो रहा है. शो का ग्रैंड प्रीमियर रात 9 बजे से देख पाएंगे.
प्रोमो देखकर इतना तो साफ है कि इस बार बिग बॉस पहले से ज्यादा कंट्रोवर्शियल, धमाकेदार और एंटरटेनिंग होने वाला है.
ये देखना भी काफी दिलचस्प होगा कि 'टाइम का तांडव' कंटेस्टेंट्स की जिंदगी में कितना बड़ा भूचाल लेकर आएगा. आप कितना एक्साइटेड हैं बिग बॉस के लिए?