19 अक्टूबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
पर्सनल लाइफ में तमाम मुश्किलों का सामना कर रहे सलमान खान बिग बॉस 18 के मंच पर लौट आए हैं. उनके इस हफ्ते के वीकेंड का वार का प्रोमो रिलीज हो गया है.
इस हफ्ते शो में एकत्र अविनाश मिश्रा ने घरवालों के साथ खूब लड़ाई की. ऐसे में सभी उनके खिलाफ खड़े नजर आए. अब प्रोमो में होस्ट सलमान को अविनाश का पक्ष लेते देखा जा सकता है.
वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान अविनाश मिश्रा को उनकी हरकतों के लिए लताड़ते नजर आएंगे. लेकिन साथ ही वो अविनाश के प्रति घरवालों के बर्ताव से भी गुस्सा हैं.
घरवालों के अविनाश मिश्रा पर ढेरों इल्जाम लगाने से सलमान खान नाराज हैं. साथ ही चुम और घर की अन्य महिलाओं के अविनाश की मौजूदगी में सेफ फील न करने पर भी उन्होंने अपना रिएक्शन दिया.
वीडियो में सलमान घरवालों से कह रहे हैं, 'घरवाले कह रहे हैं कि महिलाएं उनके साथ सेफ नहीं हैं. उनके परिवार को ये सुनकर कैसा लग रहा होगा?'
सलमान ने आगे कहा, 'मुझे पता है कैसा महसूस होता है. मुझे पता है मेरे पेरेंट्स किन चीजों से गुजरते हैं. मेरे ऊपर भी बहुत सारे लांछन लगाए गए हैं.'
सलमान खान को लगातार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से धमकियां मिल रही हैं. इस बीच मुंबई पुलिस ने उनकी सिक्योरिटी में इजाफा किया है. इस बीच उन्होंने शुक्रवार को बिग बॉस 18 का शूट पूरा किया था.