मां बनने को 10 साल तरसीं, सहा मिसकैरेज का दर्द, जुड़वां बच्चों को जन्म देने पर बोलीं एक्ट्रेस

18 अक्टूबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिग बॉस 18 में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. गुरुवार के एपिसोड में एक्टर अविनाश मिश्रा को अरफीन खान और उनकी पत्नी सारा खान से लड़ाई करते देखा गया.

सारा ने सुनाया किस्सा

सारा और अरफीन खान बिग बॉस 18 के स्ट्रॉन्ग कपल हैं. दोनों का प्यार और एकता दर्शकों को पसंद आ रही है. दोनों अपनी सोच को सामने रखने के साथ इमोशंस को भी बयां कर रहे हैं.

बिग बॉस के घर में हाल ही में सारा अरफीन खान ने अपने दो मिसकैरेज के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्हें जुड़वां बच्चे हुए थे. लेकिन तब पति अरफीन उनके पास नहीं थे.

सारा ने कहा, 'जब मेरी बच्चे पैदा हुए थे तब अरफीन को लंदन से इंडिया एक सेमिनार अटेंड करने जाना पड़ा था. ताकि 5000 लोगों को हिम्मत दे सकें.'

उन्होंने आगे कहा, 'जुड़वां बच्चे, वो भी शादी 10 साल और दो मिसकैरेज के बाद. अरफीन हमारे बच्चों के जन्म के लिए मौजूद नहीं रह सके.'

सारा ने कहा कि उनके और अरफीन खान के प्रोफेशन का मजाक लगातार बिग बॉस के घर में बनाया जा रहा है. एक्ट्रेस ने कहा कि ये उनकी रोजी-रोटी है. माइंड कोच होना कोई पाप नहीं है.

सारा ने ये भी कहा कि वो और अरफीन खान ही जानते हैं कि उन्होंने कैसे वो इज्जत और पोजिशन कमाई है, जिसपर आज भी बैठे हैं.