9 अक्टूबर 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
90 के दशक में बॉलीवुड की सेंसेशनल क्वीन रहीं शिल्पा शिरोडकर इन दिनों बिग बॉस 18 में नजर आ रही हैं. शिल्पा को इस शो में देख उनके फैंस काफी खुश हैं,
शिल्पा शिरोडकर ने 90s में 'खुदागवाह' और 'हम' जैसी फिल्मों में काम किया था. बिग बॉस के घर में जाने से पहले एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री में काम न मिलने को लेकर बात की थी.
इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में शिल्पा ने कहा, 'मैं असल में बिग बॉस की बड़ी फैन हूं. मेरी बेटी ने हमेशा मुझसे कहा है कि मुझे इसमें हिस्सा लेना चाहिए. अब वो 20 साल की हो गई है तो मुझे लगा ये सही वक्त है.'
'मैं काम ढूंढ रही थी और लोगों से कनेक्ट हो रही थी. लेकिन सब मुझे बार-बार यही कह रहे थे कि अभी कोई काम नहीं है. मैं ये शो कर रही हूं क्योंकि मैं प्रोफेशन से एक्टर हूं, ये मेरी जॉब है.'
बिग बॉस में हिस्सा लेने वाले सितारों को अलग भेदभाव से गुजरना पड़ता है. इस बारे में शिल्पा ने कहा, 'मैंने हमेशा ये कहा है कि हां, बिग बॉस में आने से पहले मैं काम की तलाश कर रही थी.'
'लेकिन कोई आपकी कॉल नहीं उठाता. वो आपको डिप्लोमैटिक जवाब देते हैं कि अभी तो इंडस्ट्री में कुछ नही हो रहा है. जब कोई मौका होगा तो आपको कॉल करेंगे.'
'ये मेरे साथ पिछले काफी वक्त से हो रहा है. मैं एक्टर हूं. मैं काम करना चाहती हूं. मेरे लिए बिग बॉस भी काम है. लोग इसे दूसरी नजर से देखते हैं, लेकिन मेरे लिए ये एक नौकरी है.'
शिल्पा शिरोडकर ने आगे कहा, 'मेरा मकसद है कि इसके बाद आगे मैं और भी काम करूं. मैं फेक नहीं हो रही हूं, दिखावा नहीं कर रही. मैं काम ढूंढ रही थी, लेकिन लोग मुझसे मिलने को भी तैयार नहीं थे.'