बिग बॉस 18 के घर में बंद होंगे शोएब इब्राहिम, साथ नजर आएंगे ये सितारे? 

17 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सलमान खान का फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' टीवी पर जल्द आने वाला है. खबर है कि इसमें एक्टर शोएब इब्राहिम हिस्सा ले सकते हैं.

शोएब करेंगे बिग बॉस 16?

रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर धीरज धूपर और निया शर्मा ने 'बिग बॉस 18' में कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिए हैं. धीरज को इस बार का सबसे महंगा कंटेस्टेंट भी बताया जा रहा है.

इस बीच शोएब इब्राहिम के नाम के चर्चे लगातार हो रहे हैं. अब इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्र के हवाले से बताया है कि शोएब रियलिटी शो में नजर आने वाले हैं.

रिपोर्ट में सूत्र ने कहा, 'जब कंटेस्टेंट बिग बॉस का कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हैं तो इसमें एनडीए (Non-Disclosure Agreement) भी होता है. तो वो कभी इस खबर को कन्फर्म नहीं करेंगे.'

सूत्र ने आगे कहा, 'बिग बॉस ओटीटी 3 के वक्त साई केतन राव ने भी शुरुआत में शो में जाने की खबर को नकार दिया था लेकिन बाद में वो शो में नजर आए.'

सूत्र के मुताबिक, 'आने वाले सीजन का हिस्सा शोएब इब्राहिम जरूर हैं.' वहीं शोएब खुद अपने यूट्यूब वीडियो में इन खबरों से मना कर चुके हैं.

अब देखना होगा कि शोएब इब्राहिम में नजर आते हैं या नहीं. शोएब की पत्नी दीपिका कक्कड़ ने 'बिग बॉस' सीजन 12 में हिस्सा लिया था.