शादी में पिता ने लगा दी पूरी कमाई, सालों बाद भी चुका रहे कर्ज, याद कर रो पड़ी एक्ट्रेस, बोली- एक बार...

26 OCT

Credit: Social Media

बिग बॉस 18 में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. लेकिन लड़ाई-झगड़ों के बीच साउथ एक्ट्रेस श्रुतिका अर्जुन अपने खास अंदाज से फैंस को हंसने पर मजबूर कर देती हैं.

एक्ट्रेस का छलका दर्द

लेकिन अब शो में श्रुतिका अपने पिता के सैक्रिफाइज को याद करके इमोशनल होती नजर आईं. वो सिसक-सिसककर रोईं. 

पेरेंट्स को याद करते हुए श्रुतिका बोलीं- मैं इतना ज्यादा मिस कर रही हूं अपने पापा और मम्मा को. मैं कभी उनसे अलग नहीं रही. 

पापा इतने अमीर नहीं हैं, जितना अर्जुन (श्रुतिका के पति) है. मेरी शादी में पापा की पूरी कमाई लग गई और मेरे भाई ने एक बार भी नहीं पूछा कि उसके लिए क्या है.

श्रुतिका ने आगे कहा कि उनकी शादी के लिए पिता ने जो लोन लिया था, वो अभी तक उसको चुका रहे हैं.

श्रुतिका ने कहा कि वो अपने पापा के लिए घर खरीदना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उनकी मां को घूमने का काफी शौक है. इसलिए वो अपनी मां को वर्ल्ड टूर पर लेकर जाना चाहती हैं.

श्रुतिका की जर्नी की बात करें तो वो शो में काफी अच्छा कर रही हैं. इस सीजन की वो मोस्ट एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट हैं. फैंस को उनका गेम काफी पसंद आ रहा है.