11 JAN
Credit: Instagram
'बिग बॉस 18' के ग्रैंड फिनाले में कुछ ही समय बाकी है. शो का विनर बनने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स अपनी कमर कस चुके हैं. वोटिंग ट्रेंड में कौन किस नंबर पर चल रहा है? आइए जानते हैं.
यूं तो बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स पॉपुलैरिटी के मामले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. हर हफ्ते कंटेस्टेंट्स के वोटिंग ट्रेंड में भी थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिल रहे हैं.
अब तक ऐसी चर्चा थी की इस साल बिग बॉस की ट्रॉफी बीबी के लाडले विवियन डीसेना या फिर करणवीर मेहरा में से किसी एक को मिल सकती है. दोनों ही टॉप 2 की लिस्ट में जगह बनाए हुए थे.
लेकिन जैसे-जैसे ग्रैंड फिनाले करीब आ रहे है वैसे-वैसे वोटिंग ट्रेंड में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. हाल ही में ऑरमैक्स मीडिया पोल में इस हफ्ते के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स का खुलासा हुआ.
ऑरमैक्स वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक, यूट्यूबर रजत इस हफ्ते नंबर 1 की पॉजिशन पर हैं. रजत ने 'टीवी के दो आदर्श बेटों' करणवीर और विवियन को पीछे छोड़ दिया है. यहां तक कि 'टीवी की बेटी' ईशा और चाहत पांडे भी लिस्ट में पीछे हैं.
रजत ने अपने निडर रवैये और दोस्तों का दोस्त बनकर फैंस का दिल जीता है. शो की शुरुआत से अब तक रजत की पर्सनैलिटी में काफी पॉजिटिव चेंज दिखा है, जिसे हर कोई सराह रहा है.
यही वजह है कि रजत पहले नंबर पर आ गए हैं. वोटिंग ट्रेंड में इस हफ्ते विवियन डीसेना दूसरे नंबर हैं.
विवियन भले ही स्लो मोशन में गेम खेल रहे हैं, मगर उनकी सच्चाई और ईमानदारी ने फैंस का दिल जीत लिया है. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि विवियन शो के विनर बन सकते हैं.
वोटिंग लिस्ट में नंबर 3 की पॉजिशन पर इस बार करणवीर मेहरा हैं. देखा जाए तो इस सीजन में सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग और एक्टिव कंटेस्टेंट करणवीर ही रहे हैं. वो जीतना पूरी तरह से डिजर्व करते हैं.
शिल्पा शिरोडकर चौथे नंबर पर हैं. करण और विवियन संग उनका रिश्ता गेम में आगे बढ़ने में उनकी मदद कर रहा है.
फैमिली वीक में चाहते पांडे चर्चा में रहीं. जिस तरह उनकी मां ने अविनाश को लताड़ा उसका फायदा चाहत को हुआ. सीक्रेट बॉयफ्रेंड के चलते भी चाहत सुर्खियों में रहीं. चाहत नंबर 5 की पॉजिशन पर हैं.