22 OCT
Credit: Instagram
'बिग बॉस 18' से 'वायरल भाभी' उर्फ हेमा शर्मा बाहर हो चुकी हैं. लोगों को लगा था कि वो शो में काफी आगे तक जाएंगी, लेकिन अफसोस उनकी जर्नी काफी छोटी रही.
वहीं, दूसरी ओर हेमा शर्मा की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में बनी हुई है. दरअसल, उनके पति गौरव सक्सेना ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
हेमा के पति ने यूट्यूब चैनल 'गौरव की कहानी' में व्लॉग शेयर करके अपना दर्द बयां किया है. हेमा के पति ने कहा कि वो सिर्फ अपने 2 साल के बेटे के लिए व्लॉग बना रहे हैं, ताकि बड़े होकर उनका बेटा सच जान सके.
गौरव ने कहा कि हेमा ने उन्हें उनके बेटे से दूर कर दिया है. वो बेटे से उन्हें मिलने नहीं दे रही हैं.
गौरव का दावा है कि हेमा का पहली शादी से भी 13 साल का बेटा है. उसे भी वो उसके पिता से मिलने नहीं देती हैं. उन्होंने कहा कि वो बच्चों को गलत संस्कार दे रही हैं.
गौरव ने ये भी कहा कि हेमा ने उनके सामने शर्त रखी थी कि वो उन्हें अंधेरी में 2.5 करोड़ का 2bhk घर खरीदकर दें और अपना बेटा ले लें.
गौरव ने वीडियो में ये भी दावा किया हेमा उनके बेटे को ढाई करोड़ में बेचना चाहती हैं. गौरव ने वीडियो में हेमा की चैट भी दिखाई, जिसमें वो उनसे घर मांग रही हैं.
गौरव ने कहा कि वो पहले से हेमा को घर का किराया और काफी पैसे दे रहे हैं, मगर घर खरीदने के लिए उनके पास ढाई करोड़ की मोटी रकम नहीं है. वो इतना महंगा फ्लैट नहीं ले सकते.
गौरव बोले- कलयुग चल रहा है, जहां एक मां बच्चे को बेचने के लिए घर मांग रही है. गौरव ने बताय कि हेमा उन्हें उनके बच्चे की किडनैपिंग के आरोप में बंद कराने वाली थी.
बता दें कि हेमा और गौरव अप्रैल 2024 में अलग हो गए थे. तभी से दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा चल रहा है.
गौरव की बात करें तो वो एक एनआरआई हैं, वो उगांडा में रहते हैं. वहीं, हेमा वायरल भाभी के नाम से मशहूर हैं. वो एक एक्ट्रेस और सोशल एक्टिविस्ट हैं.