16 OCT
Credit: Social Media
बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट विवियन डीसेना ने अपने करियर में 'मधुबाला', 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' जैसे कई सुपरहिट शोज में काम किया है. लेकिन पर्सनल लाइफ में विवियन ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं.
दरअसल, विवियन का पहली पत्नी वाहबिज दोराबजी से तलाक हो चुका है. 2013 में विवियन ने वाहबिज से शादी रचाई थी.
लेकिन 3 साल बाद ही कपल ने तलाक के लिए अर्जी डाल दी थी. दोनों का तलाक 2021 में फाइनल हुआ था.
मगर विवियन ने कभी वाहबिज संग अपने तलाक की वजह नहीं बताई थी. अब सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में एक्टर पहली बार तलाक पर बात करते दिखे.
शो में शिल्पा शिरोडकर ने विवियन से पूछा कि उनकी एक्स वाइफ वाहबिज संग शादी कितनी लंबी चली थी?
जवाब में विवियन ने कहा- मैं नहीं गिनता...वो (वाहबिज) मेरे साथ तब तक रही, जब तक वो मुझे झेल सकती थी और समझ सकती थी कि मैं कौन हूं.
विवियन ने बताया कि उन दोनों के बीचे चीजें बिड़ने लगी थीं और वो उन्हें शब्दों में नहीं बता सकते. विवियन ने जोर डालते हुए ये भी कहा- गलत तब तक होता है जब तक सही नहीं होता.
विवियन ने अपनी दूसरी पत्नी नौरान अली के बारे में भी बात की. उन्होंने नौरान को एक शानदार महिला बताया.
विवियन ने कहा कि नौरान संग शादी करके उनका एटीट्यूड काफी बदल गया है. विवियन बोले- ये एक रात में नहीं होता.
एक बात तो माननी पड़ेगी, लड़की सॉलिड है. मुझे लगता है कि मैं खुशकिस्मत हूं कि वो मेरी लाइफ में है.
बता दें कि विवियन ने दूसरी शादी से पहली ही अपना धर्म बदल लिया था. वो अब मुस्लिम बन गए हैं. दूसरी शादी से उनकी एक बेटी भी है. परिवार संग वो खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.