पत्नी संग हो रहा था तलाक तभी एक्टर को मिली 'शहजादी', धर्म बदलकर रचाई दूसरी शादी, बोला- 4 महीने तक...

16 OCT

Credit: Social Media

टीवी एक्टर विवियन डीसेना इन दिनों बिग बॉस 18 में नजर आ रहे हैं. शो में विवियन अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा करते दिखते हैं.

दूसरी पत्नी से कैसे मिले विवियन?

अब लेटेस्ट एपिसोड में विवियन ने पहली बार दूसरी पत्नी नौरान अली संग अपनी लव स्टोरी बताई. विवियन ने बताया कि आखिर कब और कैसे वो नौरान से मिले और फिर कैसे उन्हें प्यार हुआ.

शिल्पा शिरोडकर संग बातचीत के दौरान विवियन ने बताया कि नौरान ने एक इंटरव्यू के सिलसिले में उनकी टीम से कॉन्टैक्ट किया था. लेकिन वो मीटिंग टालते रहे और उन्होंने नौरान को 4 महीने तक इंतजार कराया था. 

विवियन बोले- उसके बाद नौरान ने मुझे डायरेक्टली मैसेज किया और वो मुझे अनप्रोफेशनल कहने लगी.

इसके बाद वो दोनों इजिप्ट में एक इवेंट में मिले थे, जहां उनके बीच कनेक्शन बना और फिर रिश्ता प्यार में बदल गया. 

विवियन ने कहा- इस तरह चीजें शुरू हुईं. वो बहुत अच्छी है. मैं खुशकिस्मत हूं कि वो मेरी लाइफ में है.

विवियन ने आगे बताया- जब उसने मुझे एरोगेंट कहा, तो मैंने उसके मैसेज को 4 बार देखा और मैं सोचने लगा कि ये मुझसे ऐसे क्यों बात कर रही है. लेकिन यकीन मानिए वो बहुत अच्छी लड़की है.

विवियन ने ये भी खुलासा किया कि जब पहली पत्नी से उनके तलाक का फाइनल पेपरवर्क चल रहा था, उसी वक्त वो नौरान से मिले थे. दूसरी पत्नी के लिए विवियन का प्यार देखकर फैंस उनके मुरीद हो गए हैं.

बता दें कि विवियन की पहली शादी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी से हुई थी, लेकिन कुछ सालों बाद उनका तलाक हो गया था. 

तलाक के बाद विवियन ने 2022 में इजिप्ट की जर्नलिस्ट नौरान अली से सीक्रेट मैरिज की थी. इस शादी से उन्हें एक बेटी भी है. लेकिन खास बात ये है कि दूसरी शादी से पहले एक्टर ने इस्लाम धर्म कुबूल कर लिया था.