20 DEC 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस 18 में कई जाने-माने सितारों ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए हैं. शो शुरुआत में काफी बज में रहा. खूब लड़ाई-झगड़े भी देखने को मिले.
लेकिन फिर हर गुजरते हफ्ते के साथ घरवालों का जोश भी फीका पड़ने लगा और गेम काफी बोरिंग हो गया. शो में नई जान लाने और ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए मेकर्स ने 4 हसीनाओं की शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री कराई.
अपने तीखे तेवर के लिए पहचानी जाने वाली कशिश कपूर ने शो में आते ही खूब हंगामा मचाया. शो में आने के बाद वो खूब गरजीं मगर फिर सुस्त पड़ गईं.
ऐसे में मेकर्स फिर तीन ग्लैमरस हसीनाओं को शो में लेकर आए, जिनमें यामिनी, ईडन, अदिति मिस्त्री शामिल हैं. तीनों की एंट्री मेकर्स ने बहुत बोल्ड अंदाज में सिजलिंग डांस के साथ कराई थी.
तीनों हसीनाओं की किलर एंट्री देख लोगों को लगा था कि वो शो में अपने ग्लैमर का तड़का लगाकर TRP बढ़ा देंगीं. लेकिन अफसोस ऐसा कुछ हुआ नहीं.
अदिति तो कुछ ही दिनों में घर से बेघर हो गईं. बाकी बची यामिनी, ईडन और कशिश भी शो में कुछ कमाल करती नजर नहीं आ रहीं. तीनों ने सारा अरफीन खान और रजत दलाल संग अपना ग्रुप बना लिया है.
ये सभी घर के एक कोने में बैठकर सिर्फ गॉसिप करती नजर आती हैं. इनका ना कोई गेम प्लान दिख रहा है और ना कोई स्ट्रैटेजी देखने को मिल रही है. तीनों का शो में होना या ना होना एक बराबर है.
मेकर्स ने जिस उम्मीद से ग्लैमरस हसीनाओं की वाइल्डकार्ड एंट्री कराई थी उसपर पानी फिरता दिख रहा है. अब ये हसीनाएं कब तक शो में टिक पाती हैं ये देखने वाली बात होगी.