2 बार टूटी शादी, TV पर तलाक का मजाक उड़ने से दुखी एक्टर? बोला- मैं इमोशनल...

25 JAN

Credit: instagram

मशहूर टीवी एक्टर करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं. शों में अपनी जीत से करणवीर काफी खुश हैं और इन लम्हों को खुलकर जी रहे हैं. 

करणवीर की तलाक का उड़ा मजाक

हालांकि, बिग बॉस की जर्नी करणवीर के लिए आसान नहीं थी. शो में कई बार उनकी पर्सनल लाइफ का भी मजाक उड़ाया गया. ईशा सिंह कई दफा करणवीर के दो बार शादी टूटने पर तंज कसती दिखी थीं. 

अब करणवीर अपने तलाक पर हुए बेतुके कमेंट्स पर रिएक्ट किया है. ईटाइम्स संग बातचीत में करणवीर ने कहा- मैं उस समय इमोशनल अपनी जर्नी पर हुआ था. इसलिए नहीं, क्योंकि ईशा सिंह ने मेरे दोनों तलाक का मजाक उड़ाया था. 

ये सोचकर मुझे बुरा लगा था कि मैंने पास्ट में दो लोगों का दिल दुखाया है. मैं अंदर से मरा नहीं हूं और मुझे लगता है कि अब ये बात हर किसी को पता है.

मैं तलाक पर हुए कमेंट से उदास नहीं था, क्योंकि मैं इस तरह की बातों को अहमियत नहीं देता हूं. लेकिन जब भी कोई मेरे बारे में बात करता है तो वो इनडायरेक्टली उन दो इंसानों को बीच में ले आते हैं, जो कभी मेरी जिंदगी का हिस्सा थीं. 

वो दोनों लाइफ में मूव ऑन हो चुकी हैं. मुझे इस बात से दुख होता है कि उन दोनों को बिना मतलब के बीच में लाया जाता है. 

एक कमेंट के बाद लोग उन्हें ऑनलाइन सर्च करने लगते हैं. उन्हें मैसेज करेंगे. उन्हें परेशान करना शुरू कर देंगे. इसी चीज की वजह से मैं बीबी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उदास हुआ था, क्योंकि वो चैप्टर अब बंद हो चुके हैं और उन्हें फिर से खोलने की जरूरत नहीं है. 

बता दें कि करणवीर की पहली शादी साल 2009 में देविका मेहरा से हुई थी, लेकिन कुछ सालों में उनका तलाक हो गया थ. इसके बाद 2021 में उन्होंने निधि सेठ से दूसरी शादी की थी, जो 2 साल में ही खत्म हो गई थी. अब करणवीर चुम दरांग के प्यार में हैं.