BB18 की ट्रॉफी-50 लाख जीतकर खुशी से झूमे करणवीर, मां संग मनाया जश्न, बोले- जनता का लाडला...

20 JAN

Credit: Instagram\Yogen Shah

बधाई हो...3 महीने की शानदार जर्नी के बाद जनता के लाडले करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. उन्हें 50 लाख की प्राइज मनी भी मिली है. शो जीतकर करणवीर की खुशी का ठिकाना नहीं है. 

जश्न में डूबे करणवीर मेहरा

Credit: Credit name

करणवीर ने लाडले विवियन डीसेना और इंफ्लुएंसर रजत दलाल को हराकर ये साबित कर दिया है कि अगर मुश्किलों में भी हंसते-मुस्कुराते हुए आगे बढ़ा जाए तो जीतने से कोई नहीं रोक सकता.

Credit: Credit name

करणवीर मेहरा फिलहाल जीत के जश्न में डूबे हुए हैं. बिग बॉस 18 का विनर बनने के बाद करणवीर मेहरा ने पहली पोस्ट शेयर करके फैंस का शुक्रिया अदा किया है.

Credit: Credit name

करणवीर ने अपनी मां और बहन संग तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में करणवीर बिग बॉस 18 की ट्रॉफी फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. 

Credit: Credit name

बेटे करणवीर मेहरा धांसू जीत से उनकी मां और बहन भी सुपर हैप्पी हैं. करणवीर ने जीत के बाद मां और बहन संग जोरों-शोरों से जश्न मनाया.

Credit: Credit name

करणवीर ने अपनी पोस्ट में लिखा- जिस पल का हम सभी को इंतजार था, वो आखिरकार आ ही गया. जनता का लाडला जीत गया. 

Credit: Credit name

बिग बॉस 18 का असली हीरो अपने वादे के मुताबिक ट्रॉफी लेकर आ गया है. आप सभी ने न्यूट्रल ऑडियंस की असली ताकत दिखाई है. दूसरी ट्रॉफी भी अब घर आ गई है और यह पहले से कहीं ज्यादा चमक रही है. जश्न शुरू करते हैं.

Credit: Credit name

बता दें कि इससे पहले करणवीर मेहरा 'खतरों के खिलाड़ी 14' की ट्रॉफी जीते थे. 3-4 महीने के अंदर करणवीर ने दूसरा रियलिटी शो जीतकर ये साबित कर दिया है कि वो एक शानदार एक्टर होने के साथ बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं. 

Credit: Credit name

करणवीर की जीत से उनके फैंस काफी खुश हैं. फैंस के बीच जश्न का माहौल है. हम भी करणवीर मेहरा को ढेरों बधाइयां देते हैं. 

Credit: Credit name