आज 2 अक्टूबर को बिग बॉस 15 का ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है.
bigg boss 15 promo
बिग बॉस 15 में कई जाने-माने सितारे आने वाले हैं. ऐसे में खबर है कि एक्ट्रेस और मॉडल मीशा अय्यर भी इस बार बिग बॉस में हिस्सा लेंगी.
मीशा अय्यर बिग बॉस को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. ऐसे में हम बता रहे हैं कि आखिर मीशा अय्यर हैं कौन.
मीशा अय्यर एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जो रियलिटी शोज में शिरकत करने के लिए जानी जाती हैं.
मीशा अय्यर ने विकास गुप्ता के शो ऐस ऑफ स्पेस में भाग लिया था.
मीशा अय्यर अपने अच्छे गेम के लिए जानी जाती हैं.
इसके अलावा मीशा अय्यर स्प्लिट्सविला के 12वें सीजन में भी हिस्सा ले चुकी हैं. इस शो को मीशा ने जीता भी था.
स्प्लिट्सविला में मीशा अय्यर की स्वीट और बोल्ड पर्सनैलिटी को काफी पसंद किया गया था.
मीशा अय्यर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं. उनके फैशन सेंस और आउटफिट भी चर्चा में रहते हैं.
मीशा अय्यर स्टाइलिंग की टिप्स भी सोशल मीडिया पर देती हैं. वह एक यूथ बेस्ड चैनल से भी जुड़ी हुई हैं.
हाल ही में उनकी एक वीडियो आई थी, जिसका नाम Style in 60 था.
मीशा अय्यर फैशन डीवा हैं और अपने स्टाइल और क्रिएटिविटी के चलते सोशल मीडिया पर फेमस हैं.
miesha iyer