बिग बॉस पर लीगल एक्शन लेने की तैयारी में कंटेसटेंट, बोलीं- भूखे रहने नहीं आए हैं

26 June 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 शुरू हुए 5 दिन बीत चुके हैं और बिग बॉस के घर में खाने को लेकर कोहराम मचा हुआ है.

BB हाउस में खाने के लिए कोहराम

बिग बॉस मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स के लिए  जितना राशन भेजा था. वो दो दिन में खत्म हो चुका है. घर के सदस्य फल और पानी पर दिन गुजार रहे हैं.

भूख से तड़पते कंटेस्टेंट्स अब गुस्से में आपा खोते दिख रहे हैं. सना मकबूल ने तो मेकर्स पर लीगल एक्शन लेने की धमकी तक डे डाली है.

असल में हुआ ये कि राशन खत्म होने के बाद सोमवार रात घर के सदस्यों को भूखा सोना पड़ा. मंगलवार सुबह कंटेस्टेंट्स बिग बॉस से खाना मांगते दिखे.

भूख से तड़पती सना गुस्से में कहती हैं कि 'मेरे कॉन्ट्रैक्ट में भूखे रहना नहीं है. अगर ऐसा होगा, तो मैं मेकर्स के खिलाफ एक्शन लूंगी.' 

वड़ा पाव गर्ल उर्फ चंद्रिका दीक्षित भी सना की बातों से सहमत दिखीं.

अब देखते हैं कि आने वाले दिनों में मेकर्स राशन भेजते हैं या फिर कंटेस्टेंट्स लीगल एक्सन लेते हैं.