1 JAN 2025
Credit: Instagram
बिग बॉस में हर साल लड़ाई-झगड़े और इंटेंस ड्रामे के साथ प्यार और रोमांस के रंग भी देखने को मिलते हैं. शो में कई जोड़ियां बनती हैं और कंटेस्टेंट्स एक दूजे संग रोमांटिक होते नजर आते हैं.
प्यार में डूबे सितारे कई बार ये भी भूल जाते हैं कि शो में जगह-जगह कैमरे लगे हैं. शो में कई जोड़ियों को खुल्लम-खुल्ला रोमांटिक होते देखा गया है. इस सीजन में भी प्यार और रोमांस के खूब चर्चे हो रहे हैं.
बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा और चुम दरांग एक दूजे के काफी क्लोज हो गए हैं. दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं. करणवीर तो खुल्लम-खुल्ला शो में चुम के लिए अपनी फीलिंग्स का भी इजहार कर चुके हैं.
बीते एपिसोड में करणवीर और चुम को बाथरूम में लॉक होते हुए देखा गया, जिसके बाद श्रुतिका और शिल्पा दोनों को छेड़ती नजर आईं कि क्या उनके बीच Kiss हुई है.
इससे पहले इसी सीजन में एलिस कौशिक अपने दोस्त अविनाश मिश्रा संग कोजी होती दिखी थीं. दोनों की बेड पर कडल करते हुए तस्वीर वायरल हुई थी.
पिछले सीजन में ईशा मालविया भी एक्स बॉयफ्रेंड समर्थ जुरैल संग इंटीमेट होती दिखी थीं. दोनों के रोमांटिक वीडियोज ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
बिग बॉस ओटीटी 2 में एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी विदेशी मॉडल जैद हदीद को लिपलॉक करती दिखी थीं. ऐसा करने पर सलमान खान ने आकांक्षा को जमकर फटकारा था.
बिग बॉस 11 में पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा का प्यार परवान चढ़ा था. शो में दोनों कई बार आपा खोते दिखे थे. पुनीश और बंदगी को कैमरों के सामने कभी लिपलॉक तो कभी इंटीमेट होते देखा गया था.
बिग बॉस 8 में गौतम गुलाटी और डायेंड्रा सॉरेस को भी इंटीमेट होते देखा गया था. डायेंड्रा कैमरों के सामने गौतम को खींचते हुए बाथरूम ले गई थीं, जहां उनके बीच Kiss हुई थी. गौतम ने बाद में इसपर पछतावा जताया था.
बिग बॉस 4 में अश्मित पटेल और वीना मलिक के रोमांस के भी खूब चर्चे हुए थे. दोनों को कंबल में कई दफा रोमांटिक होते देखा गया था.