यूट्यूबर श‍िवानी का नए घर में हुआ जोरदार स्वागत, लेकिन छत में पड़ी दरारें, देखें हाल

7 AUG

Credit: Shivani kumar Vlogs

बिग बॉस फेम शिवानी कुमारी का नया घर बनकर तैयार हो गया है. उन्होंने इसकी झलक दिखाई है. 

शिवानी का नया घर

शिवानी ने नए घर का जायजा लिया, एंटर करते हुए वो बेहद खुश दिखीं, क्योंकि वहां बड़े अक्षरों में उनका पूरा नाम लिखा हुआ था. 

इसी के साथ यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम के लोगो बने हुए थे. जिन्हें देख शिवानी बोलीं कि मेरे इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं.

शिवानी ने बताया कि 40 दिन वो बिग बॉस के घर में रहीं, लेकिन घर बनने का काम नहीं रुका. ये बिल्कुल उनके मन मुताबिक बनकर तैयार हुआ है. 

इसके बाद शिवानी ने अपने रूम की झलक दिखाई, जहां दीवारों पर सुंदर सुंदर गमलों और फूलों के चित्र बने दिखाई दिए. 

हालांकि जब शिवानी छत पर पहुंचीं तो चौंक गईं, क्योंकि वहां जमीन पर दरार पड़ी हुई थी. उन्हें बताया गया कि ये फिक्सिंग के दौरान ठीक हो जाएगा. 

इसके बाद शिवानी ने छत अपने गांव का नजारा दिखाया. वो बोलीं- घर इतना सुंदर बना है, और यहां पेड़-पौधे, तालाब, गांव का पूरा नजारा दिखता है. 

शिवानी ने व्लॉग में बताया कि बस अब घर में लाइट-पंखे की फिटिंग बाकी है, फिर वो यहां शिफ्ट हो जाएंगी. इसके बाद वो यहीं से व्लॉग बनाएंगी. 

औरैया के गांव की रहने वाली 23 साल की शिवानी एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, कभी उनके पास खाने के पैसे नहीं थे लेकिन अब व्लॉग के जरिए लाखों में कमाई करती हैं.