9 NOV 2024
Credit: Instagram
34 साल की एक्ट्रेस राम्या पांडियन की लाइफ का नया चैप्टर शुरू हो गया है. उन्होंने योग गुरू संग सात फेरे लिए हैं.
बिग बॉस तमिल का हिस्सा रहीं राम्या ने ऋषिकेश में डेस्टिनेशन वेडिंग की, उनकी ड्रीमी वेडिंग फोटोज फैंस का दिल जीत रहे हैं.
राम्या पांडियन योग गुरु और लाइफ कोच लवल धवन संग पवित्र बंधन में बंधीं. कपल ने 8 नवंबर को ऋषिकेश के शिवपुरी में गंगा नदी के किनारे फेरे लिए.
लवल धवन लुधियाना के रहने वाले हैं. वह श्री श्री रविशंकर के ग्लोबल स्प्रिचुअल ऑर्गेनाइजेशन 'आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन' में शामिल हुए और बेंगलुरु चले गए.
पारंपरिक तमिल हिंदू रीति-रिवाज से हुई इस शादी में कपल के करीबी और दोस्त ही शामिल हुए. दुल्हन बनीं राम्या बेहद खूबसूरत लगीं.
राम्या पांडियन एक शानदार लाल पट्टू साड़ी में शानदार दिखीं, जो तमिल दुल्हन के लिए एक क्लासिक पसंद है.
राम्या और लवल का मंडप गंगा नदी के किनारे लगाया गया. पूरे माहौल ने शादी को बहुत ही खास बना दिया.
बता दें, राम्या ने साल 2015 से डमी तापसी से एक्टिंग में डेब्यू किया था. वो कई फिल्मों, टीवी शो और सीरीज में काम कर रही हैं.
राम्या 2019 में भी चर्चा में आई थीं, जब उनकी हाफ नेकेड तस्वीरें वायरल हुई थीं. हालांकि बाद में सामने आया कि वो एडिटेड थीं.