चंद दिनों का प्यार, 'प्रेग्नेंट' गर्लफ्रेंड को भूल प्रपोज करेगा एक्टर? बोला- बिल्कुल...

2 OCT 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस मराठी से चर्चा में आए एक्टर अरबाज पटेल की लव लाइफ इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं. 

अरबाज को पसंद आई निक्की

एक्टर ने इशारों इशारों में हिंट दे दिया है कि उन्हें को-कंटेस्टेंट निक्की तंबोली से प्यार हो गया है. और वो जल्द उन्हें प्रपोज करेंगे. 

हालांकि अरबाज एलिमिनेट हो गए हैं लेकिन निक्की अभी घर के अंदर ही हैं. एक्टर बाहर से ही उन्हें सपोर्ट शो कर रहे हैं. 

अरबाज ने टेली चक्कर को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं 100 परसेंट इस बॉन्ड को बनाना चाहूंगा. लेकिन निक्की के बाहर आने के बाद देखते हैं क्या होता है. 

अंदर वो बहुत तकलीफ में हैं. बाहर में उसे परेशान देख परेशान हूं. प्लीज उसे सपोर्ट कीजिए बहुत सारा प्यार दीजिए. 

हमारे बीच कनेक्शन ना होता तो ऐसा माहौल भी नहीं बनता. वरना अपने दिल में कोई जगह नहीं देता. इससे बड़ी बात क्या होगी. 

अरबाज की लव लाइफ बेहद कॉन्ट्रोवर्शियल रही है. दरअसल अरबाज की गर्लफ्रेंड थी नायरा, जिन्होंने एक्टर का निक्की संग जुड़ाव देख ब्रेकअप कर लिया. 

वहीं अरबाज स्प्लिट्सविला में भी थे जहां उनका कनेक्शन लीजा से था, उन्होंने बताया कि नायरा बताती हैं कि दोनों सीक्रेट वेडिंग कर चुके हैं और वो प्रेग्नेंट भी हैं. 

अब अरबाज का किससे क्या रिलेशन है ये तो वो ही बता सकते हैं, बाकी निक्की संग उनके रिलेशन का क्या होगा, ये उनके बिग बॉस मराठी से बाहर आने के बाद पता चलेगा.