BF ने तोड़ा रिश्ता, ब्रेकअप के बाद रो-रोकर बेहाल हुई एक्ट्रेस, फराह खान ने लड़के की लगाई क्लास

23 Feb 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम अर्चना गौतम इन दिनों कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' में नजर आ रही हैं. शो में अर्चना अपने मजाकिया अंदाज से हमेशा सबको हंसाती नजर आती हैं.

क्यों रोईं अर्चना गौतम?

मगर अब सोशल मीडिया पर अर्चना गौतम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बुरी तरह फूट-फूटकर रोती नजर आईं. हंसती खेलती अर्चना को यूं रोता देखकर फैंस भी हैरान-परेशान हो गए हैं. 

अर्चना को रोता देख शो की जज फराह खान उनसे पछती हैं कि उन्हें क्या हुआ है? इसपर अर्चना ने रोते हुए जवाब दिया कि उनका ब्रेकअप हो गया है.

अर्चना ने रोते हुए अपने ब्रेकअप की वजह भी बताई. एक्ट्रेस, फराह खान से बोलीं- मैम डिस्टेंस बहुत आ गया है. काम में बिजी होने की वजह से बात नहीं कर पाती हूं. रात को सो जाती हूं.

अर्चना की बात पर फराह खान बोलीं- अगर आपका बॉयफ्रेंड ये नहीं समझ रहा है कि आप काम कर रही हैं दिन-रात और थक रही हो तो वो भाड़ में जाए. मैं ये सभी लड़कियों से कहना चाहती हूं.

अर्चना फिर रोते हुए फराह खान से कहती हैं- मैम गलतफहमी हो गई है. मैं समझा नहीं पा रही हूं.

इसपर फराह खान बोलीं- ये जो आज तुम कर रही हो मैं बहुत पहले ही इन चीजों से गुजर चुकी हूं. अगर मैंने सोचा होता कि बॉयफ्रेंड को अहमियत दो, करियर को नहीं तो आज मैं यहां (शेफ रणवीर और शेफ विकास के बीच) खड़ी नहीं होती. 

अर्चना को रोता देख शेफ रणवीर बरार बोले- जिसको जो मिलना होता है वो मिल जाता है ये याद रखना, इसलिए खुशी में ज्यादा खुश और गम में ज्यादा उदास मत होना. अगर लिखा होगा तो मिल जाएगा. अगर नहीं लिखा होगा तो जितना मर्जी जोर लगा लो नहीं मिलेगा. 

अर्चना को रोता देख फैंस भी इमोशनल हो रहे हैं. फैंस का कहना है कि उन्हें अर्चना के लिए बुरा लग रहा है.