TV पर कंट्रोवर्सी क्रिएट कर हुईं फेमस, अब हीरोइन बनीं आयशा खान, मिलेगी सक्सेस?

3 DEC 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है, जिसने गुमनामी में जी रहे कई लोगों को रातोंरात स्टार बनाया है. शो के बाद कई कंटेस्टेंट्स ने कामयाबी की उड़ान उड़ी है. 

हीरोइन बनीं आयशा खान

Credit: Credit name

उन्हीं में से एक बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर आईं, आयशा खान भी हैं. आयशा ने शो में मुनव्वर फारुकी की एक्स गर्लफ्रेंड के तौर पर एंट्री ली थी.

वो शो में आकर मुनव्वर से बदला लेना चाहती थीं. उन्हें दुनिया के सामने एक्सपोज करना चाहती थीं और आयशा ने ऐसा किया भी. 

बिग बॉस के दौरान आयशा ने मुनव्वर फारुकी के साथ अपनी जिंदगी का भी नेशनल टीवी पर खूब तमाशा बनाया. उन्होंने मुनव्वर संग अपने सीक्रेट अफेयर को लेकर कई शॉकिंग खुलासे किए थे. 

टीवी पर कंट्रोवर्सी क्रिएट कर आयशा को खूब फेम मिला. लोग उन्हें जानने-पहचानने लगे और अब आयशा को एक बड़े प्रोजेक्ट में लीड हीरोइन के तौर पर काम मिल गया है. 

जी हां, टीवी कपल रवि दुबे और सरगुन मेहता ने खुद आयशा खान को अपने शो में लीड एक्ट्रेस लेने की अनाउंसमेंट की है. आयशा वेब शो 'रफू' में नजर आएंगीं. 

एक्टिंग करियर में आयशा का ये एक बड़ा कदम होगा. अब वो अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस कर पाएंगी या नहीं ये तो शो शुरू होने के बाद ही पता चलेगा. 

आयशा की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 'कसौटी जिंदगी की' में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था. इसके अलावा वो बालवीर रिटर्न्स में भी नजर आई थीं.

आयशा ने कई म्यूजिक वीडियो भी किए हैं. लेकिन बड़े शो में लीड एक्ट्रेस के तौर पर ये उनका पहला प्रोजेक्ट है. इस शो से आयशा को कितनी कामयाबी मिलती है, ये देखने वाली बात होगी.