25 NOV
Credit: Instagram
बिग बॉस 12 में नजर आए बिहार के सिंगर दीपक ठाकुर ने शादी कर ली है. अब वो एक से दो हो गए हैं.
दीपक कई दिनों से इंस्टा पर प्री-वेडिंग फंक्शंस के वीडियो टीज कर रहे थे. उनकी दुल्हन को लेकर भी फैंस में सस्पेंस बना हुआ था.
आखिरकार दीपक को उनकी दुल्हनिया मिल गई है. उन्होंने इंस्टा पर दुल्हन को घर लाते हुए वीडियो शेयर किया है.
दीपक की बीवी का नाम नेहा चौबे है. वो पेशे से सोशल वर्कर हैं. शादी के लाल जोड़े में नेहा बेहद खूबसूरत लगी हैं.
नेहा के बारे में इससे ज्यादा डिटेल अभी सामने नहीं आई है. फैंस और सेलेब्स कपल को शादी की मुबारकबाद दे रहे हैं.
नेहा की विदाई के बाद दुल्हन को घर लेकर जाते हुए दीपक नजर आए. वो अपनी दुल्हन के बगल में बैठे दिखे.
नई नवेली दुल्हन नेहा साजो श्रृंगार में दिखी. विदाई के बाद थोड़ा इमोशनल नजर आना लाजमी था. फैंस ने दीपक और नेहा को मेड फॉर ईच अदर कपल बताया है.
दीपक बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित आथर गांव से हैं. बिग बॉस 12 से दीपक को लाइमलाइट मिली है.
शो में अपने गेम से दीपक ने सबको इंप्रेस किया था. फाइनल में आकर उन्होंने 20 लाख लेकर शो को छोड़ने का फैसला किया था.
दीपक ने फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में गाना गाया था. म्यूजिक एलबम, शोज और कॉन्सर्ट में दीपक बिजी रहते हैं.