15 साल बड़े तलाकशुदा एक्टर के प्यार में ये हसीना? रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी- वो मेरा...

29 DEC

Credit:  Instagran

इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने कंटेस्टेंट ईशा सिंह को एक्सपोज किया. शो में ईशा, अविनाश मिश्रा संग क्लोज होती नजर आ रही हैं. दोनों का लव एंगल चर्चा में है. 

एक्ट्रेस की खुली पोल

ऐसे में सलमान ने इशारों-इशारों में ईशा को शालीन भनोट के नाम से टीज किया. सलमान ने ईशा से पूछा- शो में एंट्री करने से पहले आपने आखिरी कॉल किसे की थी?

सलमान ने शालीन की तरफ इशारा करते हुए कहा- बॉयफ्रेंड नहीं होगा तो बहुत क्लोज फ्रेंड होगा. शायद मैं उनको जानता हूं. स्वभाव के बहुत शांत होंगे, शालीन होंगे.

शालीन का नाम सुनकर ईशा शरमाने लगीं. उन्होंने फिर एक्टर संग अपने रिश्ते पर सफाई देते हुए कहा कि उनके और शालीन के बीच कोई रोमांटिक रिलेशनशिप नहीं है.

शालीन के लिए ईशा बोलीं- शालीन सिर्फ मेरा बेस्ट फ्रेंड है. हमने साथ में काम किया है तो हम एक दूसरे संग काफी क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं. 

इससे ज्यादा हमारे बीच और कुछ नहीं है. शालीन और मेरी क्लोज फ्रेंडशिप है. मैं उनको बहुत मानती हूं. लेकिन सिर्फ इतना ही है.

बाद में करणवीर मेहरा ने भी शालीन संग ईशा के रिश्ते पर सवाल उठाए. करणवीर मेहरा ने खुलासा किया कि 'खतरों के खिलाड़ी' शो के टाइम शालीन हमेशा ईशा संग वीडियो कॉल पर रहते थे. हालांकि, ईशा ने ये मानने से इनकार कर दिया.

शालीन और ईशा की बात करें तो दोनों ने  बेकाबू शो में साथ काम किया था. तब से दोनों के अफेयर की चर्चा है. हालांकि, बिग बॉस में ईशा अविनाश संग लव एंगल बनाती दिखीं. ऐसे में सलमान ने उनका सच दुनिया को बताया.

शालीन की बात करें तो वो तलाकशुदा हैं. शालीन की पहली शादी एक्ट्रेस दलजीत कौर से हुई थी. फिर दोनों का तलाक हो गया था. शालीन का एक बेटा भी है. 

शालीन और ईशा की उम्र में 15 साल का फासला है. शालीन 41 के हैं, जबकि ईशा 26 साल की हैं. अब ईशा का रिश्ता, शालीन और अविनाश में किसके साथ सच्चा है ये तो वो ही बता सकती हैं.