'गलत तरीके से कर रहे काम...', प्रोड्यूसर पर एक्ट्रेस का आरोप, की बायकॉट की मांग

6 OCT 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी फेम फलक नाज का एक टीवी शो प्रोड्यूसर पर गुस्सा भड़क उठा है. 

फलक का आरोप

एक्ट्रेस का आरोप है कि कास्टिंग प्रोड्यूसर शादमान खान ने उनके पैसे नहीं दिए हैं. इस बारे में फलक ने एक पोस्ट लिखा और पूरी जानकारी दी. 

फलक ने गिल्टी और नॉट गिल्टी सीरीज में काम किया था, एक्ट्रेस ने बताया कि इसके लिए मिलने वाली उनकी फीस अब तक नहीं दी गई है. 

फलक ने लिखा- मैं शादमान खान और उनकी कास्टिंग एजेंसी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए लिख रही हूं, जो कि 'गिल्टी ऑर नॉट गिल्टी' प्रोजेक्ट के बारे में है. 

पिछले चार सालों से कास्टिंग में काम करने और शानदार लाइफस्टाइल  जीने के बावजूद, वो कलाकारों को उनकी फीस का भुगतान करने में फेल रहे हैं.

जवाबदेही की ये कमी अनएक्सेप्टेबल है. मैं अपनी कम्यूनिटी के सभी लोगों से रिक्वेस्ट करती हूं कि जब तक शादमान अपनी जिम्मेदारियों को पूरा नहीं कर लेते, तब तक उनका बहिष्कार करें.

फलक ने शादमान को बायकॉट करने की मांग करते हुए लिखा कि उन्होंने मुझे ब्लॉक कर दिया है तो प्लीज उन्हें टैग करें. वो इंडस्ट्री में गलत तरीकों से काम कर रहे हैं.

फलक बोलीं कि वो अब अपनी पेमेंट के इंतजार में हैं. लोगों और बाकी एक्टर्स से रिक्वेस्ट की कि शादमान के नोटिस में लाएं और उनके साथ काम करना बंद करें.

फलक बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा थीं. वो ससुराल सिमर का, राम सिया के लव कुश, जुबली टॉकिज जैसे कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं.