क्रिकेटर सिराज को डेट कर रहीं माहिरा? मां ने तोड़ी चुप्पी- मेरी बेटी सेलेब्रिटी...

30 JAN

Credit: Instagram

बिग बॉस 13 फेम माहिरा शर्मा का नाम क्रिकेटर मोहम्मद सिराज संग जुड़ रहा है. दोनों के रोमांटिक रिलेशन में होने की चर्चा है.

माहिरा की मां ने बताया सच

अफेयर की इन खबरों पर माहिरा ने अभी तक रिएक्ट नहीं किया है. लेकिन उनकी मां सानिया शर्मा ने जरूर चुप्पी तोड़ी है.

टेली टॉक संग बातचीत में माहिरा की मां ने इन खबरों को बेबुनियाद बताया है. फैंस से ऐसे रूमर्स पर यकीन ना करने को कहा है.

उन्होंने कहा- ये क्या बोल रहे हैं आप. ऐसा कुछ भी नहीं है. लोग तो कुछ भी बोलते रहते हैं. अभी मेरी बेटी सेलेब्रिटी है.

तो लोग अपना मुंह खोलकर किसी से भी उसका नाम जोड़ देंगे, तो क्या हम उसे मान लें. ये खबर पूरी तरह से झूठ है.

2024 नवंबर में सिराज ने माहिरा की फोटोज को लाइक किया था. तबसे अफेयर की खबरों ने तूल पकड़ा. सूत्रों का दावा है वे फिलहाल एक दूसरे को जान रहे हैं.

माहिरा एक्टर पारस छाबड़ा को डेट कर चुकी हैं. बीबी 13 में उनका प्यार परवान चढ़ा था. अब उनका ब्रेकअप हो चुका है.

वहीं हाल ही में सिराज का नाम आशा भोसले की पोती Zanai संग जुड़ा. बाद में क्रिकेटर ने बताया कि दोनों में भाई-बहन का रिश्ता है.