17 FEB
Credit: Instagram
बिग बॉस 17 से लाइमलाइट में आए समर्थ जुरेल ने अपने मस्तमौला अंदाज से फैंस को दीवाना बनाया था. शो में उनका ईशा मालवीय संग रिश्ता हॉट टॉपिक रहा.
बिग बॉस में दोनों ने अपने रिश्ते को पब्लिक किया था, वो पहले से डेट कर रहे थे. लेकिन रियलिटी शो खत्म होने के कुछ वक्त बाद उनका ब्रेकअप हो गया था.
समर्थ ने ईशा संग रिश्ता टूटने के बाद किसी को डेट नहीं किया है. उनका कहना है रिलेशनशिप के लिए उनके पास टाइम नहीं है.
वो पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में गेस्ट बने. यहां समर्थ ने बताया कि ईशा संग ब्रेकअप के बाद से उन्होंने किसी को डेट नहीं किया है.
समर्थ ने कहा- मेरे पास टाइम नहीं है. मैं काफी बिजी हो गया हूं काम में. रिश्ते में होने का मौका नहीं मिला. मैं काम और खुद में बिजी हो गया.
लेकिन पारस को यकीन नहीं हुआ कैसे समर्थ को गर्लफेंड बनाने का समय नहीं है. तब एक्टर ने कुबूला कि उनका अफेयर चलाने का मन करता है लेकिन 2 घंटे के लिए.
समर्थ ने कहा- मेरा गर्लफ्रेंड बनाने का मन करता है लेकिन बस 1-2 घंटे के लिए. वो भी रात में. ये बात सुनकर पारस चौंक जाते हैं और हंसने लगते हैं.
तभी समर्थ ने पारस को कहा कि वो गलत ना समझें. जब रात में पार्टी के वक्त वो अपने दोस्तों को उनकी गर्लफ्रेंड संग देखते हैं तब उनका गर्लफ्रेंड बनाने का मन करता है.
लेकिन वो खुद को समझा लेते हैं. फिर अगले दिन शूटिंग पर निकल जाते हैं. समर्थ की क्लिप देखकर लोगों का कहना है किसी के बयान को गलत तरीके से नहीं दिखाना चाहिए.