4 NOV 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी फेम टीवी एक्ट्रेस सना सुल्तान का निकाह हो गया है. इस गुड न्यूज ने फैंस को हैरान कर दिया है. हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है.
सना ने जैसे ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर निकाह की तस्वीरें शेयर की फैंस के बीच तो जैसे हड़कंप मच गया. एक्ट्रेस लग भी बेहद खूबसूरत रही थीं.
निकाह के लिए सना ने पारंपरिक सफेद शरारा पहना था, वो बेहद सुंदर लग रही थीं. एक्ट्रेस को दुल्हन बना देख चाहने वालों की नजरें ठहर गईं.
एक्ट्रेस ने मुस्लिम धर्म की पाक जगह मदीना में निकाह किया. जहां उनके शौहर मोहम्मद वाजिद की झलक दिखी. वो फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं हैं. सना ने वाजिद का चेहरा नहीं दिखाया.
सना ने कैप्शन में अपनी फीलिंग्स बयां की और बताया कि उनकी खुशी सातवें आसमान पर है. ये उनके लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा है.
सना ने लिखा- मुझे ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मुझे सबसे पवित्र और ड्रीमी जगह मदीना में निकाह करने का सौभाग्य मिला है.
मेरे सबसे शानदार इंसान, मेरे वाजिद जी, मेरे "विटामिन W" के साथ. प्यारे दोस्तों से लेकर जीवन साथी तक, हमारा सफर प्यार, धैर्य और विश्वास का एक वसीयतनामा रहा है.
मेरे दिल को गर्व और खुशी से भर देने वाली बात ये है कि हमने अपने रिश्ते को पवित्र रखा- हलाल. हम ऐसे समय में मिले जब हमारी आत्माओं को साथी की जरूरत थी.
हमारा सपना था कि हम सिंपल निकाह करें, जो आज पूरा हुआ. अपने करीबियों की उपस्थिति में, मदीना के शांत आसमान के नीचे, हमने साथ रहने की इस खूबसूरत यात्रा की शुरुआत की.
सना को फैंस से लेकर सेलेब्स तक खूब बधाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने वाकई अपनी शादी की खबर से हर किसी को चौंका दिया. सना को निकाह मुबारक!