'इंडस्ट्री में होता है यौन शोषण, कोई नहीं कह सकता न', एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

21 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम 

जस्टिस हेमा कमिटी ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं द्वारा मुश्किलों का सामना करने पर लिस्ट जारी की थी. इसपर तमिल एक्ट्रेस सनम शेट्टी ने बात की है.

सनम का बड़ा खुलासा

20 अगस्त को कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप के खिलाफ रैली में सनम शेट्टी शामिल हुई थीं. इस दौरान हेमा कमिटी की रिपोर्ट पर उन्होंने अपना रिएक्शन दिया.

उन्होंने कहा कि केरल की सरकार और कोर्ट के जज के इस कदम का स्वागत करती हूं. ऐसी चीजों का सामना मलयालम के साथ-साथ तमिल सिनेमा में भी महिलाओं को करना पड़ रहा है. 

सनम ने कहा कि वो अपने एक्सपीरिएंस से बात कर रही हैं. कोई भी किसी को न नहीं बोल सकता है. एक्ट्रेस ने कहा कि पावर और यौन शोषण महिला और पुरुष दोनों के साथ इंडस्ट्री में होता है.

उन्होंने कहा कि वो 'अडजस्ट' करने के खिलाफ आवाज उठा रही हैं. किसी को भी काम के लिए अडजस्ट नहीं करना चाहिए. अगर आपको खुद पर भरोसा है तो आपको काम मिलेगा.

एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि इंडस्ट्री में ऐसे लोगों के खिलाफ खड़े होने के लिए हिम्मत लगती है. हम हमारे लिए लड़ाई करने के लिए मर्दों पर निर्भर नहीं हो सकते.

सनम शेट्टी को रियलिटी शो 'बिग बॉस तमिल' के लिए जाना जाता है. इसके अलावा वो तमिल, तेलुगू और मलयालम सिनेमा की फिल्मों में काम कर चुकी हैं.