06 March 2025
Credit: Instagram
कहते हैं कि अगर कोई इंसान रियलिटी शो 'बिग बॉस' के घर के अंदर जाता है तो उसकी जिंदगी बदल जाती है. हकीकत में ऐसा होता भी है.
बिग बॉस ने जहां कई लोगों की जिंदगी बदल दी है, तो वहीं कई लोग शो में जाने के बाद बदल गए. सेलेब्रिटी घर के अंदर जाने से पहले जैसे दिखते थे या रहते थे, घर से बाहर निकलने के बाद बिलकुल बदल जाते थे.
ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर के साथ हुआ है. उन्होंने 'बिग बॉस' की जर्नी के दौरान अपने साथ कुछ ऐसा नोटिस किया है जिसे देखकर वो बहुत खुश हैं.
शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक बिग बॉस के घर में जाने से पहले और घर से बाहर आने का फोटो शेयर किया है जिसमें उनके वजन में एक बहुत बड़ा फर्क नजर आता है.
शिल्पा ने अपने फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'मेरी बिग बॉस की जर्नी मेरे लिए ग्रोथ, लर्निंग और ट्रांसफॉर्मेशन लेकर आई. अब मैं अपने नए अवतार को एन्जॉय कर रही हूं.'
चार महीने घर में रहकर शिल्पा ने अपने गेम के साथ खाने-पीने पर भी ध्यान दिया था. 'बिग बॉस' के घर में अक्सर अलग-अलग टास्क कराए जाते हैं जिसमें फिजिकल ट्रेनिंग भी शामिल होती है.
ऊपर से घर में राशन कम होने की वजह से भी सभी घरवाले कम खाते हैं. ऐसे में ये सभी चीजें शिल्पा के हक में गई और अब वो अपने इस नए फेज को एन्जॉय कर रही हैं.
बात करें शिल्पा शिरोडकर की, तो वो फिल्मों के अलावा टीवी पर भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने कुछ सीरियल्स में मां का किरदार भी प्ले किया है. और फिल्मों में वो बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के साथ भी नजर आ चुकी हैं.