Snapinsta.app_476041697_18481667497049825_2918908147549923351_n_1080

न डाइट, न एक्सरसाइज, ब‍िग बॉस में जाकर श‍िल्पा का इतना वजन हो गया कम

AT SVG latest 1

06 March 2025

Credit: Instagram

bigg boss 18 salman khanITG 1737705444597

कहते हैं कि अगर कोई इंसान रियलिटी शो 'बिग बॉस' के घर के अंदर जाता है तो उसकी जिंदगी बदल जाती है. हकीकत में ऐसा होता भी है. 

शिल्पा शिरोडकर का ट्रांसफॉर्मेशन

BIGG BOSS 34ITG 1735444369119

बिग बॉस ने जहां कई लोगों की जिंदगी बदल दी है, तो वहीं कई लोग शो में जाने के बाद बदल गए. सेलेब्रिटी घर के अंदर जाने से पहले जैसे दिखते थे या रहते थे, घर से बाहर निकलने के बाद बिलकुल बदल जाते थे. 

SHILPA 12ITG 1736763962241

ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर के साथ हुआ है. उन्होंने 'बिग बॉस' की जर्नी के दौरान अपने साथ कुछ ऐसा नोटिस किया है जिसे देखकर वो बहुत खुश हैं. 

Snapinsta.app_483269036_18487332364049825_694616932695509182_n_1080

शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक बिग बॉस के घर में जाने से पहले और घर से बाहर आने का फोटो शेयर किया है जिसमें उनके वजन में एक बहुत बड़ा फर्क नजर आता है. 

Snapinsta.app_482080465_18486014155049825_8494027865838967914_n_1080

शिल्पा ने अपने फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'मेरी बिग बॉस की जर्नी मेरे लिए ग्रोथ, लर्निंग और ट्रांसफॉर्मेशन लेकर आई. अब मैं अपने नए अवतार को एन्जॉय कर रही हूं.'

SHILPA 5ITG 1736763948210

चार महीने घर में रहकर शिल्पा ने अपने गेम के साथ खाने-पीने पर भी ध्यान दिया था. 'बिग बॉस' के घर में अक्सर अलग-अलग टास्क कराए जाते हैं जिसमें फिजिकल ट्रेनिंग भी शामिल होती है.

Snapinsta.app_475399965_18484569943061023_4487388850843237345_n_1080

ऊपर से घर में राशन कम होने की वजह से भी सभी घरवाले कम खाते हैं. ऐसे में ये सभी चीजें शिल्पा के हक में गई और अब वो अपने इस नए फेज को एन्जॉय कर रही हैं.

SHILPA 14ITG 1736763969708

बात करें शिल्पा शिरोडकर की, तो वो फिल्मों के अलावा टीवी पर भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने कुछ सीरियल्स में मां का किरदार भी प्ले किया है. और फिल्मों में वो बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के साथ भी नजर आ चुकी हैं.