पत्नी को देख बिलखकर रो पड़े विवियन, नौरान ने गले लगाकर संभाला, बिग बॉस से बोले- आपकी बहू आई है

1 Jan 2025

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 में अब तक लड़ाई-झगड़े और हाईवोल्टेज ड्रामा ही देखने को मिल रहा था. मगर शो का अपकमिंग एपिसोड काफी इमोशनल होने वाला है.

पत्नी को देख रो पड़े विवियन

हर साल की तरह इस साल भी बिग बॉस में फैमिली वीक देखने को मिलेगा. सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले उनसे मिलने बिग हाउस में आएंगे. 

शो का प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है. फैमिली वीक में विवियन डीसेना की पत्नी नौरान अली एक बार फिर शो में एंट्री करेंगी. 

पत्नी नौरान को देखकर विवियन काफी इमोशनल होते नजर आए. विवियन की आंखों में आंसू आ गए. 

नौरान ने भी पति विवियन पर खूब प्यार लुटाया. नौरान, विवियन को Kiss करती दिखाई दीं. पहली बार विवियन और नौरान कैमरे पर रोमांटिक मोमेंट शेयर करते नजर आए. 

विवियन ने बिग बॉस से रिक्वेस्ट की कि उन्हें रिलीज कर दें, क्योंकि जब नौरान घर में आई थीं तो सभी लोग फ्रीज थे. विवियन ने बोला- बिग बॉस रिलीज करो...बहू आई है आपकी. 

विवियन से फिर नौरान बोलीं- आपसे बहुत प्यार करती हूं. मुझे आप पर गर्व है.

विवियन और नौरान का इमोशनल री-यूनियन देखकर फैंस की आंखें भी नम हो गई हैं. एक यूजर ने लिखा- विवियन और नौरान को इमोशनल होता देखकर मेरी आंखें भी नम हो गई हैं. 

दूसरे यूजर ने लिखा- काश आपकी बेटियां भी आतीं. अन्य यूजर ने लिखा- बेस्ट जोड़ी. 

नौरान के अलावा चाहत पांडे की मां, ईशा की मां और शिल्पा की बेटी भी आएंगी. सभी अपने परिवार से मिलकर इमोशनल होते दिखेंगे.