29 JAN 2025
Credit: Instagram
इन दिनों मलयालम सिनेमा को दो फेमस सेलेब्रिटीज अभिषेक जयदीप और जानमोनी दास के रोमांस की खूब चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है.
लेकिन ऐसा नहीं है. तो आखिर क्या है ये पूरा माजरा? क्यों और कैसे इस अलग से दिखने वाले 'कपल' ने सोशल मीडिया पर हर किसी की नींद उड़ा दी है, आइये आपको बताते हैं.
दरअसल, अभिषेक और जानमोनी आजकल रोमांटिक वीडियोज और फोटोज खूब अपलोड कर रहे हैं. दोनों ने एक मैगजीन के लिए ब्राइडल फोटोशूट भी कराया था.
Credit: Bellezafflmagazine
जिसे देख यूजर्स को लगा कि दोनों की शादी हो गई है, और इन्हें बेमेल जोड़ी बताते हुए खूब भद्दे कमेंट्स करने लगे. इससे परेशान होकर अभिषेक ने कमेंट सेक्शन में सबकी क्लास भी लगाई.
Credit: Bellezafflmagazine
अभिषेक ने जानमोनी को बॉडीशेम करने वालों को भी लताड़ा, और कहा कि हमारे रिश्ते पर आप क्या बोलते हैं इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन कभी खुद की शक्ल देखी है, जो जानमोनी पर कमेंट कर रहे हो?
बता दें, अभिषेक जयदीप और जानमोनी दास दोनों ही बिग बॉस मलयालम के सीजन 6 में शामिल हुए थे, जहां दोनों ने खुलकर अपनी निजी जिंदगी पर बात की थी.
केरल के अभिषेक जयदीप एक मॉडल हैं. साथ ही वो फैशन और फिटनेस इंफ्लुएंसर भी हैं. शो में उन्होंने अपनी पहचान रिवील करते हुए बताया था कि वो 'गे' हैं.
वहीं असम की जानमोनी दास केरल की इकलौती सेलेब्रिटी ट्रांसवुमन मेकअप आर्टिस्ट हैं. उनकी क्लाइंट लिस्ट में कई ए-लिस्ट सेलेब्रिटीज शामिल हैं.
दोनों ही LGBTQ+ कम्यूनिटी को सपोर्ट करते हैं. दोस्ती अच्छी होने की वजह से साथ में अक्सर वीडियोज बनाकर अपलोड करते हैं. फैंस के बीच उनकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही है.