5 SEPT 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस मराठी 5 में अरबाज पटेल और निक्की तंबोली का रिश्ता हेडलाइंस में बना हुआ है. दोनों की नजदीकियों पर सबकी नजरें हैं.
अरबाज पटेल पहले से रिलेशनशिप में हैं. बिग बॉस हाउस में जाने से पहले एक्टर ने इंफ्लूएंसर लीजा बिंद्रा संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था.
लेकिन रियलिटी शो में जाने के बाद जिस तरह निक्की के लिए उनका पोजेसिव नेचर दिख रहा है. सबको लगता है उनका रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़ गया है.
इन सभी बातों पर लीजा ने चुप्पी तोड़ी है. इंस्टा पर उन्होंने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. जिसमें लीजा ने बताया वो लाइफ में मूव ऑन कर चुकी हैं.
लीजा ने फैंस से अपील की वो किसी से साथ उनका नाम ना जोड़ें. शायद उनके फ्यूचर पार्टनर को ये सब पसंद नहीं आएगा.
उन्होंने बताया वो चीजों को जाने देने में यकीन करती हैं. उन्होंने सब कुछ भगवान के हाथों में छोड़ा हुआ है.
उन्होंने किसी के साथ कभी कुछ गलत नहीं किया है. इसलिए उन्हें पूरा भरोसा है उनके साथ भी कुछ गलत नहीं होगा.
लीजा ने फैंस से कहा वो उनकी टेंशन ना लें. क्योंकि उनका रब उनके साथ कुछ बुरा नहीं होने देगा. उनके लिए उसने कुछ बेहतर ही सोचा होगा.
अगली पोस्ट में लीजा ने बताया को मूव ऑन कर चुकी हैं. इतना ही नहीं, लीजा ने अरबाज पटेल को इंस्टा से अनफॉलो भी कर दिया है.
फैंस का मानना है लीजा ने अरबाज से ब्रेकअप कर लिया है. देखते हैं शो से निकलने के बाद एक्टर का इसपर क्या रिएक्शन होता है.