28 अगस्त 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
रियलिटी शो 'बिग बॉस मराठी' के सीजन 5 में फेमस एक्ट्रेस वर्षा उसगावकर ने भी हिस्सा लिया है. आए दिन शो में नया ड्रामा होता है.
शो के लेटेस्ट एपिसोड में हुए ड्रामे के बीच एक्ट्रेस वर्षा ने अपनी शादी को लेकर एक मजेदार किस्सा एक्ट्रेस निक्की तंबोली को सुनाया.
वर्षा उसगावकर ने कहा कि उन्हें लगता था कि लव मैरिज करेंगी. हालांकि उनकी लव स्टोरी में ट्विस्ट तब आया जब उन्होंने अपने पति से शादी करने से इनकार कर दिया था.
साल 2000 में वर्षा ने अजय शंकर शर्मा से शादी की थी. एक्ट्रेस ने बताया कि शादी से पहले अजय का वजन बढ़ गया था. इसके चलते उन्होंने शुरुआत में अजय से शादी करने से मना कर दिया था.
उन्होंने कहा कि शुरुआत में जब अजय उनके घर आए थे तो उनका वजन बढ़ा हुआ था. वो थोड़े मोटे लग रहे थे. वर्षा ने अजय को देखा और उन्हें लगा जैसे वो उस शख्स से पहले मिली ही नहीं हैं.
उन्हें देखकर ऐसा लगा ऐसे वो एक अलग ही शख्स बन गए हैं. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्हें लगा था कि वो उस शख्स से शादी नहीं कर सकतीं. शुरुआत में यही उनकी फीलिंग थी.
फिर वर्षा ने अजय से कहा कि वो बहुत बदल गए हैं. उन्होंने जवाब दिया हां, मेरा वजन बढ़ गया है न? लेकिन तुम अभी भी वैसी की वैसी हो.
वर्षा उसगावकर मराठी के साथ-साथ हिंदी सिनेमा का भी जाना-माना चेहरा हैं. उन्हें फिल्म 'तिरंगा', 'सुपर नानी', 'घर जमाई', 'दूध का कर्ज' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है.