6 OCT 2024
Credit: Instagram
एक ओर बिग बॉस हिंदी के 18वें सीजन का आगाज हुआ है, वहीं दूसरी ओर बिग बॉस मराठी के विनर का ऐलान हुआ है.
बिग बॉस मराठी के 5वें सीजन के जीत की ट्रॉफी को सूरज चव्हाण ने अपने नाम किया है. उन्हें लाखों की प्राइज मनी मिली है.
सूरज ने टॉप दावेदार रहे सिंगर अभिजीत सावंत और एक्ट्रेस निक्की तंबोली को हराकर पहला पोजिशन हासिल किया.
सूरज ने अपनी जर्नी से हर किसी को इम्प्रेस किया है, फैंस ने उन्हें ताबड़तोड़ वोट किए, जिसके बाद होस्ट रितेश देशमुख ने उन्हें विनर घोषित किया.
सूरज को ईनाम में 14.6 लाख रुपये का कुल कैश प्राइज दिया गया है. पहले ये 8.6 लाख रुपये ही थी, लेकिन टिकट टू फिनाले टास्क में इसे बढ़ा दी गई थी.
सूरज ने बिग बॉस के घर में दो जोड़ी कपड़े और एक टूटी हुई चप्पलों के साथ एंट्री ली थी. लेकिन उनके इस अपीयरेंस पर तब सवाल उठे जब वो बाद में डिजाइनर आउटफिट में दिखे.
हालांकि इस पर उन्हें कपड़े भेजने वालीं डिजाइनर सुमैया पठान ने सफाई देते हुए कहा था कि ये सब उन्हें वो अपने आप से भेज रही हैं, उनके अपने नहीं हैं.
एक ग्राउंडेड मराठी मानुष को जीतते देख रितेश देशमुख भी बेहद खुश है. उन्होंने बधाई पोस्ट तक की है.
एक ग्राउंडेड मराठी मानुष को जीतते देख रितेश देशमुख भी बेहद खुश है. उन्होंने बधाई पोस्ट तक की है.