रजत दलाल की हार के बाद 'बिग बॉस' के पीछे पड़े फैंस, कहे अपशब्द-दीं धमकियां

24 जनवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 18 में नजर आए रजत दलाल की हार से उनके फैंस बेहद नाखुश हैं. रजत दलाल को शो पर रहते हुए एल्विश यादव का भी सपोर्ट मिला था. लेकिन वो जीत नहीं पाए.

रजत के फैंस ने किया परेशान

रजत और विवियन डीसेना को मात देते हुए एक्टर करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम की. फिटनेस इंफ्लुएंसर रजत की हार से उनके फैंस खार खाए बैठे हैं.

फैंस का गुस्सा इतना है कि बिग बॉस की आवाज यानी वॉयस आर्टिस्ट और एक्टर विजय विक्रम सिंह को उन्होंने का जीना उन्होंने मुहाल कर दिया है. विजय को ढेरों धमकियों भरे मैसेज आ रहे हैं.

विजय विक्रम सिंह के इंस्टाग्राम अकाउंट को रजत दलाल के फैंस ने पूरी तरह स्पैम किया हुआ है. उनकी पोस्ट के कमेंट सेक्शन से लेकर मैसेज बॉक्स तक में अपशब्द और धमकियां भरी हुई हैं.

यूजर्स की शिकायत है कि रजत दलाल के साथ धोखा हुआ है. यूजर्स विजय को भद्दी बातें कह रहे हैं, जो किसी के लिए भी अपने बारे में सुनना काफी बुरा है. 

विजय विक्रम सिंह ने इस बात को कुछ यूजर्स के सामने साफ करने की कोशिश की कि वो बिग बॉस नहीं हैं, बल्कि सिर्फ एक आवाज हैं. लेकिन रजत के फैंस को इसकी एक नहीं पड़ी.

रजत दलाल ने बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस 18 में एंट्री की थी. उन्होंने बाकी घरवालों को कड़ी टक्कर दी. हालांकि शो नहीं जीत पाए. इस बात से उनके फैंस बेहद गुस्सा हैं. उनका कहना है कि रजत के साथ धोखा हुआ है.