एक्टिंग से दूर होकर भी तगड़ी कमाई करती हैं पूजा भट्ट, करोड़ों में नेट वर्थ

9 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पूजा भट्ट बीते कई सालों से शोबिज का हिस्सा हैं. पूजा एक्ट्रेस होने के साथ एक प्रोड्यूसर भी हैं. इन दिनों वो बिग बॉस ओटीटी में अपने बिंदास एटीट्यूड से फैंस का दिल जीत रही हैं.

कितना कमाती हैं पूजा भट्ट?

हालांकि, पूजा अब फिल्मों में नजर नहीं आतीं. उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना रखी है, लेकिन फिर भी वो मोटी कमाई करती हैं. लेकिन कैसे? आइए जानते हैं...

ये बात किसी से छिपी नहीं है कि पूजा भट्ट फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं. वो फिल्ममेकर महेश भट्ट की बेटी और आलिया भट्ट की बहन हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा भट्ट की नेट वर्थ 47 करोड़ रुपये है. उनकी ज्यादातर कमाई उनके प्रोडक्शन हाउस और मीडिया एंडोर्समेंट से होती है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा बिग बॉस की भी हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं. शो में एक दिन के लिए वो 45 हजार रुपये चार्ज कर रही हैं. इस हिसाब से उन्हें एक हफ्ते के 3.15 लाख रुपये मिल रहे हैं. 

पूजा भट्ट कई लग्जरी गाड़ियों की मालकिन हैं. एक्ट्रेस के पास Audi Q7 और फॉर्चूनर कार है.

पूजा भट्ट के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म डैडी से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने सुपरहिट फिल्म दिल है के मानता नहीं, सड़क, बोर्डर जैसी फिल्मों में भी काम किया. 

लेकिन पूजा ने खुद को सिर्फ एक्टिंग तक ही सीमित नहीं रखा. उन्होंने डायरेक्शन में भी अपना लक आजमाया. एक्ट्रेस ने पाप, हॉलीडे, जिस्म-2 जैसी फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया. 

पूजा इन दिनों बिग बॉस में भी अपने धाकड़ अंदाज से फैंस को इंप्रेस कर रही हैं. अब देखते हैं कि वो शो जीत पाती हैं या नहीं.