एल्विश-मनीषा की लड़ाई पर बोलीं बेबिका धुर्वे, 'मुझे नहीं लगता रिश्ते रियल होंगे'

6 अप्रैल 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

यूट्यूबर एल्विश यादव लंबे वक्त से टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं. एक्ट्रेस मनीषा रानी के साथ भी उनकी जंग चल रही है. दोनों एक दूसरे पर इन दिनों तंज करने में लगे हैं.

बेबिका धुर्वे ने क्या कहा?

कुछ वक्त पहले मनीषा ने सोशल मीडिया पर एल्विश को अनफॉलो कर दिया था. इसके बाद उन्होंने ऐसा करने का असली कारण भी अपने फैंस के सामने रखा.

तभी से एल्विश और मनीषा के बीच जंग छिड़ी हुई है. दोनों बयानबाजी कर एक-दूसरे को बातें सुना रहे हैं. दोनों की दोस्ती में आए दरार पर अब बेबिका धुर्वे ने रिएक्शन दिया है.

बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश और मनीषा के साथ नजर आ चुकीं बेबिका धुर्वे ने पैपराजी से बातचीत की. इस दौरान उनसे दोनों स्टार्स के बीच चल रही लड़ाई पर सवाल किया गया.

बेबिका धुर्वे ने कहा कि उन्हें लगता है कि अगर कोई दोस्ती या रिश्ता इतना गहरा होता है तो इतनी छोटी बातों पर नहीं टूट सकता. हालांकि मनीषा के फैंस उनकी इस बात से सहमत नहीं हैं.

इसके अलावा उन्होंने एल्विश यादव के जेल जाने पर भी बात की. बेबिका ने कहा कि ये बहुत दुखद था. उन्होंने यूट्यूबर के पेरेंट्स को रोते हुए देखकर उनसे बात करने की कोशिश की थी.

बेबिका का कहना ये भी है कि अभी एल्विश अपने करियर की ऊंचाई पर हैं ऐसे में उन्हें नजर लग गई है. उन्हें संभलकर रहने की जरूरत है.