1 APRIL
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी 2 से लाइमलाइट में आईं मनीषा रानी ने फैंस को गुडन्यूज दी है. उन्होंने मुंबई में लैविश घर खरीदा है.
वो मुंबई में एक आलीशन घर की मालकिन बन गई हैं. खबरों के मुबातिक, मनीषा ने इसे 4.98 करोड़ में खरीदा है.
मनीषा का ये घर उनके लिए बेहद स्पेशल हैं. क्योंकि ये नवरात्रि के पावन अवसर पर उन्होंने खरीदा है.
एक्ट्रेस की घर खरीदकर खुशी का ठिकाना नहीं है. इंस्टा स्टोरी पर मनीषा ने फैंस को नए घर की जानकारी दी है.
वो लिखती हैं- नवरात्रि का पहला दिन और आप सबके प्यार की वजह से, मेरी मेहनत से कमाया हुआ मुंबई में मेरा पहला घर.
ये सब कुछ आप लोगों की वजह से हुआ है. आप सभी का धन्यवाद. फैंस ने मनीषा को नया घर लेने पर बधाई दी है.
खबरों के मुताबिक, मनीषा का ये घर गोरेगांव में है. अपार्टमेंट की 17वीं मंजिल पर उनका ये आशियाना है. यहां से समंदर का खूबसूरत नजारा दिखता है.
मनीषा हमेशा से मुंबई में अपना घर चाहती थीं. कड़ी मेहनत के बाद उनका ये सपना पूरा हुआ है. फैंस उनके लिए बेहद खुश हैं.