'ये तीनों सोते कैसे हैं?', यूट्यूबर की 2 शादियों का बिग बॉस में उड़ा मजाक, लवकेश बोले- जिसका मन...  

2 July 2024

Credit: Social Media

यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक जब से अपनी दोनों बीवियों संग बिग बॉस ओटीटी 3 में गए हैं, तब से हर तरफ उन्हीं की चर्चा हो रही है. 

अरमान की शादियों का उड़ा मजाक

बाहरी दुनिया से लेकर शो के अंदर भी अरमान की दो शादियों का टॉपिक ट्रेंड में है. हर एपिसोड में कोई न कोई घरवाला अरमान और उनकी दोनों पत्नियों पर चर्चा करता जरूर दिख जाता है. 

बीते एपिसोड में लवकेश कटारिया, विशाल पांडे और मुनीषा फिर से अरमान, कृतिका और पायल के रिश्ते को लेकर बात करते दिखे. 

दरअसल, अरमान की पहली पत्नी पायल शो से बाहर निकल चुकी हैं. ऐसे में अरमान सारा वक्त सिर्फ दूसरी पत्नी संग बिता रहे हैं.

अरमान और कृतिका को साथ देखकर विशाल ने कहा कि पायल भाभी को इन दोनों को साथ देखकर जेलस फील तो होता होगा.

इसपर मुनीषा बोलीं कि उन्हें ये समझ नहीं आता कि तीनों साथ में कैसे सोते होंगे?

इसपर लवकेश कटारिया हंसते हुए बोले कि उन्होंने इस बारे में अरमान से पूछा था तो उन्होंने बताया था कि जिसका जहां मन करता है वो वहां सो जाता है. 

मुनीषा ने फिर कहा कि ये उनकी पर्सनल लाइफ है. लेकिन पायल और कृतिका के बीच काफी अच्छा बॉन्ड है.