29 Aug 2024
Credit: Instagram
अदनान शेख टिकटॉकर से सोशल मीडिया मीडिया स्टार बन चुके हैं. पर उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है.
अदनान बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का भी हिस्सा थे, लेकिन वो 7 दिन के अंदर ही शो से बाहर हो गए.
अब अदनान अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी वेडिंग को लेकर बात की है.
उन्होंने बताया कि वो 24 सितंबर को अपनी गर्लफ्रेंड आयशा शेख संग निकाह करने वाले हैं. निकाह के बाद 25 सितंबर को वलीमा होगा.
अदनान ने कहा- मैं और आयशा दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. मैं बाकी डिटेल प्राइवेट रखना चाहता हूं.
वो कहते हैं कि 'मैं निकाह को लेकर काफी एक्साइटेड हूं. मैंने कैटरिंग से लेकर हॉल तक सारी चीजों का बहुत ख्याल रखा है. मेरी लाइफ का नया चैप्टर शुरू होने जा रहा है.'
'मैं एक जिम्मेदार इंसान तो पहले से हूं, लेकिन अब जिम्मेदार पति बनने जा रहा हूं.' आगे उन्होंने कहा कि 'मैं 30 साल का हूं और लंबे से अपनी शादी का इंतजा कर रहा हूं.'
'कई लोगों को लगता है कि मैं जल्दी शादी कर रहा हूं. पर मैं सच कहूं, तो 35 और 40 साल की उम्र में शादी करना ठीक नहीं है, क्योंकि हो सकता है कि इस उम्र में आपको बच्चे संभालना मुश्किल हो.'
'मैं तो सबको यही सलाह दूंगा कि सही समय पर शादी कर लेनी चाहिए.' चलो जी इस बात पर अदनान को एडवांस में शादी की बधाई.