शादी के लिए बॉयफ्रेंड ने रखी शर्त, इंडस्ट्री छोड़ने को किया मजबूर, एक्ट्रेस ने तोड़ा सालों का रिश्ता

23 SEPT

Credit: Social Media

एक्ट्रेस सना सुल्तान को 'बिग बॉस ओटीटी 3' से खास पहचान मिली है. शो के बाद सना को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है. 

सीक्रेट रिलेशनशिप में है एक्ट्रेस

अब Filmy Mantra संग लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप, ब्रेकअप और शादी को लेकर बातचीत की.

सना ने बताया कि उनका पहला रिलेशनशिप कई सालों तक चला था. उनका एक्स बॉयफ्रेंड भी उन्हीं की तरह एक इंफ्लुएंसर था.

लेकिन सना की सक्सेस से उनका बॉयफ्रेंड जलने लगा था. सना ने कहा कि जब भी उनका नया सॉन्ग रिलीज होता था या कोई प्रोजेक्ट आता था तो वो लड़का खुश होने के बजाए इनसिक्योर फील होता था.

सना ने आगे बताया कि उनके बॉयफ्रेंड ने शादी के लिए उनके सामने शर्त रखी थी. एक्ट्रेस बोलीं- एक दिन उस लड़के ने मुझसे कहा कि हम 1-2 साल में शादी कर लेंगे, लेकिन तुम्हें अपना करियर छोड़ना होगा. 

ये सुनकर सना ने जवाब दिया था कि वो अपना करियर नहीं छोड़ सकतीं. उन्हें इंडस्ट्री में नाम बनाना है. फिर एक्ट्रेस ने थक हारकर बॉयफ्रेंड से अपना सालों का रिश्ता तोड़ दिया था. 

सना ने कहा कि उन्होंने उस लड़के को समझाने की भी बहुत कोशिश की थी, लेकिन वो नहीं माना. फिर उन्हें रिश्ता खत्म करना पड़ा. हालांकि, वो लड़का अभी भी सना के कॉन्टैक्ट में है. 

क्या सना अभी भी किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं? इस सवाल पर सना ने कहा कि उन्होंने ये फैसला किया है कि वो निकाह से पहले अपने रिश्ते के बारे में किसी को नहीं बताएंगी. वो अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखेंगी. 

सना ने इशारों-इशारों में ये भी बता दिया कि वो अभी भी किसी के साथ रिश्ते में हैं. मगर उनका बॉयफ्रेंड इंडस्ट्री से नहीं है. अब सना कब निकाह करके घऱ बसाएंगी ये देखने वालाी बात होगी.