1 Aug 2024
Credit: Instagram
बस 1 दिन का इंतजार और, फिर बिग बॉस OTT 3 को इसका विनर मिल जाएगा. शो के टॉप 5 खिलाड़ी घोषित हो गए हैं.
रणवीर शौरी, सना मकबूल, कृतिका मलिक, साई केतन राव और नेजी के बीच ट्रॉफी को लेकर जंग होने वाली है. जानते हैं किसमें कितना है दम.
सबसे पहले 'नेजी द बा' की बात करते हैं. सोते, खाते-पीते और रैप बनाते हुए वो फिनाले तक पहुंचे. लेकिन इसमें दो राय नहीं उनकी शो में रियल पर्सनैलिटी दिखी.
नेजी के लिए बाहर मीट अप्स हो रहे हैं. कंटेट क्रिएटर्स, यूट्यूबर्स, और रैपर कम्यूनिटी का नेजी को सपोर्ट मिल रहा है. मुनव्वर फारुकी भी नेजी के हक में हैं.
एमसी स्टैन, एल्विश यादव, मुनव्वर फारुकी की जीत बताती है कि फैंस जिताने के लिए कितनी हदें पार कर सकते हैं. डोंगरी, कुर्ला, धारावी की ताकत जनता देख चुकी है.
रणवीर शौरी ने साफ गेम खेला. उनकी समझदारी, बेबाकी और सादगी ने इंप्रेस किया है. 6 हफ्तों की जर्नी में उन्होंने शो को काफी कंटेंट दिया है.
डंके की चोट पर रिश्ते निभाए. दुश्मनी-दोस्ती को दिल में नहीं रखा. बिना मर्यादा लांघे गेम खेला. उनकी जीत शो के लिए ऐतिहासिक होगी.
सना मकबूल स्ट्रॉन्ग हैडेड पहले दिन से रही हैं. कईयों ने उन्हें मास्टरमाइंड भी समझा है. बेबाक और बेधड़क सना किसी से नहीं डरीं और खुलकर गेम खेला.
सोशल मीडिया पर विनर के पोल में सना लीड कर रही हैं. 2 करोड़ से ज्यादा वोट्स उनके लिए लोगों ने किए हैं. सना-रणवीर के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है.
साई केतन राव संस्कारी कंटेस्टेंट बनकर सामने आए. दोस्ती के लिए सब कुछ कुर्बान करने वाले साई घर में मर्यादा में रहे. गेम में खास योगदान उनका नहीं रहा.
लेकिन उनकी गुड बॉय इमेज और रियल पर्सनैलिटी को लोगों ने पंसद किया है. मां का ये आदर्शवादी बेटा ट्रॉफी जीते या ना जीते, दिल जरूरत जीता है.
अरमान के सहारे कृतिका फिनाले में पहुंचीं. पर अफसोस पति ही शो से निकल गए. गेम में उनका खास योगदान नहीं रहा. वो बस किचन और पति संग बिजी दिखीं.
पोलिंग में कृतिका को पब्लिक के वोट्स भी कम मिल रहे हैं. उनके जीतने के बहुत कम आसार है. क्योंकि भाभीजी शो में बस 'गुड्डू-गुड्डू' करती रहीं.