16 JULY
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. साई केतन और लवकेश कटारिया के बीच जबरदस्त बहस छिड़ गई है.
फुटेज सामने आया जहां साई और लवकेश के बीच झड़प होती दिखी. दोनों एक दूसरे को गाली देते नजर आए. बात मारपीट तक पहुंच गई.
इसके बाद साई का गुस्सा इस कदर भड़का कि वो लवकेश को मारने तक उठ खड़े हुए. लेकिन बाकी घरवालों ने बीच बचाव किया.
साई का गुस्सा इस हद तक बढ़ा कि वो बार बार रणवीर-अरमान के रोकने के बावजूद लवकेश को मारने दौड़े.
इतना ही नहीं साई ने कुर्सी तक उठाकर फेंकी, जो सामने से आती सना सुल्तान को लगने से बची. वो चिल्ला कर साइड हुईं.
बताया जा रहा है कि साई और लवकेश के बीच झगड़ा नॉमिनेशन को लेकर शुरू हुआ. दोनों ने बहसबाजी के बाद एक दूसरे को गाली दी.
साई ने चिल्लाते हुए कहा कि मैं 20 दिन से कंट्रोल ही कर रहा हूं लेकिन अब नहीं. मैं मार दूंगा.
क्लिप में कृतिका और विशाल भी साई को शांत करते दिखे. घर में गहमा गहमी का माहौल बना रहा. लेकिन असल में गलती किसकी है ये तो आने वाला एपिसोड बताएगा.
एक के बाद एक बिग बॉस के घर में होता ऐसा ड्रामा कितनी टीआरपी लाता है ये देखना तो दिलचस्प होगा.