Photos: तलवार लेकर खड़े दरबान, ड्रैगन सिर पर सवार, बिग बॉस का घर है तिलिस्मी

20 JUNE

Credit: Instagram

बिग बॉस ओटीटी 3 के आगाज में महज कुछ घंटे बाकी हैं, कंटेस्टेंट के नाम तो 'आजतक' रिवील कर चुका है. अब हम आपको घर की फोटोज दिखाने वाले हैं.

तैयार बिग बॉस का घर

इस बार घर की थीम फैंटेसी और मैजिकल रखी गई है. मेकर्स का दावा है कि बिग बॉस हाउस आपको मिस्ट्री वाली जर्नी जरूर दिखाएगा. इसे ओमंग कुमार ने डिजाइन किया है.

घर की एंट्री के साथ ही दो पहरेदारों को तैनात किया गया है, जो किसी तिलिस्मी दुनिया की फील दिलाते हैं. 

बिग बॉस का घोड़ा इस बार भी मौजूद है, लेकिन उसकी जगह बदल दी गई है. अब वो पूल के ऊपर से झांक रहा है.

घर कैसे आपके दिमाग पर भी असर डालता है, ये भी देखने को मिलता है. दीवारों को रोते-हंसते मुखौटों और तस्वीरों से सजाया गया है.

वहीं बाथरूम की डिजाइनिंग इस बार काफी अलग तरह से की गई है. फ्लोरिंग में चाबियों का डिजाइन बनाया गया है.   

साथ ही अगर कंटेस्टेंट्स के बेडरूम को देखें तो ये किसी टाइम मशीन सा मालूम पड़ता है. बेड्स को एक दूसरे से उलट लगाया गया है.

घर में किचन सबसे बड़ा मुद्दा बनता है. यहां कि सजावट किसी विंटेज विनयार्ड सी की गई है. बीयर बैरेल भी बनाए गए हैं. 

एक बेड सभी रूम से बेहद अलग लगाया है, जहां क्वीन रूम सी सजावट की गई है और दीवार पर लिखा है- एक बार की बात है.

कन्फेशन रूम से एक भ्रामक आईना लगाया गया है और बीच में तिलिस्मी हाथ भी रखा हुआ है. 

वहीं लिविंग रूम में कंटेस्टेंट के बैठने के लिए बड़े से सोफे के ऊपर ड्रैगन भी सवार किया गया है. 

अब देखना तो दिलचस्प होगा कि बिग बॉस के सेट पर क्रिएट की ये जादुई दुनिया कंटेस्टेंट्स पर कितना असर डालती है.

और भी ज्यादा दिलचस्प बात ये कि इस बार शो को अनिल कपूर होस्ट करने वाले हैं. अब 21 जून से देखेंगे शो कितना झक्कास होता है.