3 AUG 2024
Credit: Social Media
बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म हो चुका है. सना मकबूल शो की विनर बन चुकी हैं. लेकिन अरमान मलिक अभी भी चर्चा में हैं.
दरअसल, अरमान को लेकर ये दावा किया गया कि उनपर 11 साल की बच्ची के रेप का आरोप है.
अरमान जब बिग बॉस के घर में थे तब FIR की कॉपी भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. अब शो के ग्रैंड फिनाले के बाद यूट्यूबर की दूसरी पत्नी कृतिका ने पति पर लगे आरोपों पर रिएक्ट किया है.
कृतिका से जब अरमान पर लगे रेप केस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
कृतिका बोलीं- मैं इस चीज के बारे में कुछ भी कहना नहीं चाहती. मुझे हमारी न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. जो भी फैसला उन्होंने किया है, वो बिल्कुल ठीक किया होगा.
कृतिका से ये भी पूछा गया कि क्या रेप केस अरमान पर उनकी पहली पत्नी पायल ने कराया था और क्या उन्हें इस बारे में मालूम था?
इन सवालों पर जवाब देने से कृतिका बचती नजर आईं. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ भी नहीं कहना. हालांकि, पति पर लगे आरोपों को उन्होंने गलत भी नहीं कहा.
कृतिका के इस बयान पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आरोप के बारे में सुनकर कृतिका की रंगत उड़ गई, मतलब सच है ये. दूसरे ने लिखा- सच क्यों नहीं बोलती हो.
कृतिका की बात करें तो वो टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुईं. हालांकि, शो जीतने से चूक गईं. अरमान मलिक भी टॉप 6 से ही बाहर हो गए थे.