25 जून 2024
क्रेडिट: सोशल मीडिया
जानेमाने रैपर नेजी बिग बॉस ओटीटी 3 में पहुंच चुके हैं. रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' उन्हीं की लाइफ से इंस्पायर थी. अब नेजी इस फिल्म से नाराज हैं.
बिग बॉस ओटीटी 3 से नेजी अपने साथियों से 'गली बॉय' की शिकायत करते नजर आए. पॉलोमी दास को ये नहीं पता था कि ये फिल्म नेजी की लाइफ पर है.
जब पॉलोमी ने नेजी से पूछा तो उन्होंने बताया कि 'गली बॉय' ने कैसे उनकी पर्सनल लाइफ खराब कर दी. साई केतन राव और सना सुल्तान भी नेजी की बात सुन रहे थे.
नेजी ने बताया, 'असल में उस फिल्म से बहुत सारे लोग जुड़े हुए हैं. वो पूरे हिपहॉप कल्चर को रिप्रेजेंट करती है. उसमें लेकिन मेन कैरेक्टर मुझसे इंस्पायर था.'
''आफत' मेरा जो पहला गाना था, बहुत वायरल हुआ था. इस गाने के जरिए उन्होंने मुझे ढूंढा था.'
नेजी ने आगे कहा कि फिल्म से उन्हें इनडायरेक्ट तरीके से फायदा हुआ. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ को 'गली बॉय' से बहुत नुकसान भी हुआ.
शिकायत करते हुए नेजी ने कहा,'मेरी दो-दो गर्लफ्रेंड दिखा दी गई हैं और मुझे गरीब बताया गया है, जितना गरीब मैं था नहीं.'
'मुझे ड्राईवर दिखा दिया गया, मैं वो हूं नहीं. लेकिन इंडियन ऑडियंस जो है, उसे लगा कि यही नेजी भाई हैं.'
नेजी ने 'गली बॉय' में 'मेरे गली में' गाना भी गाया था. उनके 'हक है ' और 'ट्रेजेडी में कॉमेडी' जैसे रैप बहुत पॉपुलर हैं.