3 अगस्त 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' का अंत हो चुका है. डेढ़ महीने दर्शकों को पकाने के बाद 2 अगस्त को इस शो का फिनाले हुआ, जिसमें सना मकबूल जीतीं.
इस शो के थर्ड रनरअप रहे एक्टर रणवीर शौरी ने एक इंटरव्यू में इसे लेकर बात की है. उन्होंने सना की जीत पर कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वो जीत के लायक थीं, लेकिन बिग बॉस और वोट की इज्जत सबको करनी पड़ती है.'
'मुझे पता था कि वोटिंग मेरी वीक है. मेरा मकसद फिनाले में पहुंचना था ताकि मैं पूरे शो का एक्सपीरिएंस ले सकूं. मैंने बिना किसी पीआर टीम के टॉप में जगह बनाई थी.'
'मुझे लगता है मैंने अच्छा किया. जहां तक सना के जीतने की बात है, इस शो में कब क्या हो, कोई नहीं जानता. ये बात उनकी जीत से साफ हो गई है. लेकिन मैं जरूर उन्हें बधाई दूंगा.'
शो में रणवीर शौरी और सना मकबूल के बीच अक्सर तना-तनी देखने को मिलती थी. तो वहीं यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका संग उनकी दोस्ती थी.
अरमान की शादी को शो में रणवीर ने डिफेंड किया था. उसी पर अभी भी वो कायम हैं. उन्होंने कहा, 'जो सवाल अरमान और कृतिका से प्रेस मीट में पूछे गए वो हद पार कर गए थे.'
'तीन लोग अपनी जिंदगी कैसे बिताना चाहते हैं इससे किसी को फर्क नहीं पड़ना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि अगर किसी और का रिश्ता ऐसा होता, तो हमें इतना खराब लगता.'
शो से बाहर आने के बाद रणवीर शौरी के अपने प्लान हैं. उन्होंने कहा कि वो हफ्तेभर आराम करना चाहते हैं और अपनी पसंद का खाना खाना चाहते हैं. साथ ही बेटे संग वक्त भी एक्टर बिताएंगे.
रणवीर शौरी को सीरीज 'शेखर होम' में देखा जाने वाला है. इसमें उनके साथ एक्टर के के मेनन ने काम किया है. जिओ सिनेमा पर ये शो 14 अगस्त को स्ट्रीम होगा.